- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : इस्पात कर्मचारी को – आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर – 6 : सेवानिवृत सदस्यों का विदाई समारोह : हमेशा बना रहेगा रिटायर कर्मी सदस्यों से सोसाइटी का रिश्ता – बृजबिहारी मिश्र, अध्यक्ष
भिलाई : इस्पात कर्मचारी को – आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर – 6 : सेवानिवृत सदस्यों का विदाई समारोह : हमेशा बना रहेगा रिटायर कर्मी सदस्यों से सोसाइटी का रिश्ता – बृजबिहारी मिश्र, अध्यक्ष
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास। न्यूज़] : भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कर्मियों की सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जून/जुलाई या फिर उसके पहले रिटायर हुए सदस्य कर्मियों को समारोह में विदाई दी गई। सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र व अन्य पदाधिकारियों ने इन सदस्य कर्मियों को शाल/श्रीफल और उनकी जमा पूंजी का चेक देकर सम्मानित किया। शुरुआत में स्वागत भाषण देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र ने कहा कि अपने सेवाकाल में जीवन का सर्वश्रेष्ठ देने वाले वरिष्ठ साथियों का योगदान हमेशा रेखांकित होता रहेगा।
मिश्र ने कहा कि इन वरिष्ठ लोगों ने भिलाई इस्पात संयंत्र की अपनी सुदीर्घ सेवा में जो अनुभव अर्जित किया है वह हम सबकी अनमोल पूंजी है और इन वरिष्ठ नागरिकों का भिलाई इस्पात संयंत्र और हमारी सोसाइटी के साथ बना रिश्ता हमेशा मजबूत रहेगा।इन रिटायर बीएसपी कर्मियों में मुक्तेश्वर सिंह चौहान, विनोद कुमार श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार साहू, ठाकुर प्रसाद उइके, समकुन सिंह राजवाड़े, कन्हैया सिंह राजपूत, मोहम्मद फाइम, मोहम्मद फारूक शेख, सीताराम, नंदकुमार चौधरी, कृष्ण कुमार रामटेके, हरिश्चंद्र, राधेलाल साहू, पुलक कुमार नाग, ओएच टाइटस, तुकाराम, सुंदरलाल पटेल, कृष्ण कुमार साहू, संतोष कुमार राय, प्रकाश कुमार रावत, लालाराम साहू, संतोष कुमार अग्रवाल, भूपत सिंह साहू, छोटेलाल केवट, चेतन लाल साहू, संजीव भूपति मंडल, विश्वनाथ विश्वास, धीरेंद्र कुमार पाटिल, गणपति राव, पन्नालाल पटेल, योगीराज नवसेकर, मीर अहमद अली, पुरुषोत्तम, सुबोध चंद्र मजूमदार, प्रेम बहादुर, हीरालाल रानाडे, सुखलाल ध्रुव, संजय कुमार गौतम, पवन कुमार मारकंडेय, दुष्यंत कुमार साहू, जोसेफ, राम पुकार सिंह, विनय कुमार भवसागर, के सुधीर कुमार, तोप सिंह, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, उत्तम कुमार डे और अर्धेंदु कुमार राय शामिल हैं। इस दौरान हरिशचंद्र व सुंदरलाल पटेल सहित कई अन्य ने अपने अनुभव साझा किए। समारोह में सोसाइटी के पदाधिकारियों में अमिताब वर्मा (उपाध्यक्ष),धनंजय चतुर्वेदी, जेके गहीने और कुलेश्वर चंद्राकर उपस्थित थे।
आभार व्यक्त संस्था के उपाध्यक्ष अमिताव वर्मा ने किया.
🟥🟥🟥