- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : कला,साहित्य एवं संस्कृति की संस्था ‘ बहुमत ‘ तथा ‘ श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन ‘ के संयुक्त तत्वावधान में व्याख्यान, काव्यपाठ एवं सम्मान का आयोजन : 27 अगस्त
भिलाई : कला,साहित्य एवं संस्कृति की संस्था ‘ बहुमत ‘ तथा ‘ श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन ‘ के संयुक्त तत्वावधान में व्याख्यान, काव्यपाठ एवं सम्मान का आयोजन : 27 अगस्त
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : कला, साहित्य एवं संस्कृति की संस्था “बहुमत” तथा श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में व्याख्यान, काव्य-पाठ एवं सम्मान समारोह का आयोजन 27 अगस्त को अपराह्न 3:30 बजे सिविक सेंटर स्थित भिलाई निवास के इंडियन कॉफी हाउस के सभागार में किया गया है l यह समारोह संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से आयोजित किया गया है l
आयोजन के प्रथम सत्र में “लोक संस्कृति और हमारा जीवन” विषय पर सांस्कृतिक एवं पुरातत्विक विषयों के गहन अध्येता श्री राहुल कुमार सिंह तथा संस्कृति, समाज और मानव शास्त्र के अनुभवी व्याख्याता श्री अशोक तिवारी आमंत्रित प्रबुद्ध जनों के समूह को संबोधित करेंगे l
आयोजन के दूसरे सत्र में हिंदी के प्रतिष्ठित एवं प्रतिभासंपन्न कवि नीरज मनजीत, समीर दीवान, देवेन्द्र गोस्वामी, राजेश गनोदवाले, श्वेता उपाध्याय एवं वसु गंधर्व अपनी चुनिंदा कविताओं का पाठ करेंगे l
उपरोक्त जानकारी देते हुए बहुमत के सचिव मुमताज तथा श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन की सचिव जसवीर कौर ने बताया कि समारोह के अंतिम सत्र में श्रीमती रजनी जनक (लोक गायन) श्रीमती अनीता उपाध्याय एवं सुचिता मुखर्जी (रंगकर्म) श्रीमती विजया त्रिपाठी (सिरेमिक आर्ट) डॉ. अनिता सावंत (पर्यावरण विज्ञान) डॉ. अर्चना चौहान (चिकित्सीय सेवा) का सम्मान किया जाएगा l सम्मान सत्र की अध्यक्षता डॉ सुनीता वर्मा, नरेंद्र बंछोर, एवं श्रीमती सीमा श्रीवास्तव के तीन सदस्यीय अध्यक्ष-मंडल द्वारा किया जाएगा l
ये जानकारी ‘ बहुमत ‘ के सचिव मुमताज और ‘ श्री चतुर्भुज मेमोरियल फाउंडेशन ‘ के जसवीर कौर ने दी.
🟪🟪🟪