- Home
- Chhattisgarh
- दुर्ग : ऋतंभरा साहित्य समिति का आयोजन : दाऊ मन्नूलाल परगनिहा के पुत्र स्व. तिलक परगनिहा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए काव्य गोष्ठी
दुर्ग : ऋतंभरा साहित्य समिति का आयोजन : दाऊ मन्नूलाल परगनिहा के पुत्र स्व. तिलक परगनिहा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए काव्य गोष्ठी
दुर्ग [रिपोर्ट डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘ सब्र ‘ ] : ऋतंभरा साहित्य समिति के तत्वावधान में गणपति कला भवन, गणपति विहार, बोरसी दुर्ग में दाऊ मन्नूलाल परगनिहा के सुपुत्र स्व. तिलक परगनिहा की 26वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि स्मरण करते हुए काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया.
मुख्यअतिथि हेमलाल साहू निर्मोही और अध्यक्षता ‘ ऋतंभरा साहित्य समिति ‘ के अध्यक्ष नारायण वर्मा ने की. विशेष अतिथि प्रदीप वर्मा, संतोष चंद्राकर, दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल और सरिता बघेल थे.
प्रथम सत्र में स्व. तिलक परगनिहा के पिता समाजसेवी मन्नूलाल परगनिहा ने पुत्र को याद करते हुए कहा –
जब तक मेरी सांसे चलती रहेगी, पुत्र की याद में ऐसे आयोजन करते रहूँगा. उन्होंने पुत्र के साहित्यिक योगदानों और जीवन के अनेक बातों को साझा किया.
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. काव्य गोष्ठी में इन रचनाकारों ने अपनी – अपनी प्रतिनिधि कविताओं का पाठ किया –
डॉ.नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘ सब्र ‘ , शुचि भवि, नावेद रज़ा दुर्गवी, माला सिंह, ओमवीर करण, लखन लाल साहू, छगनलाल सोनी, डॉ. नीलकंठ देवांगन, चिंतामणि साहू, अभय राम बहती दरिया, नंदलाल यादव, बिसरु राम कुर्रे, डामन लाल साहू, कामता प्रसाद दिवाकर, जगन्नाथ निषाद, सुनीता परगनिहा, बैकंठ महानंद, डॉ. बीना सिंह रागी, मीना वर्मा, सोनिया सोनी, सरोज नायक, डॉ. एनके देवांगन, दीपक वर्मा, लोचन कुमार नायक, वीणा बंछोर, कल्याणी नायक, रेखा वर्मा, अन्नू वर्मा और हाजी रियाज़ खान गौहर.
•संचालन करते हुए डॉ. दीनदयाल साहू
संचालन डॉ. दीनदयाल साहू ने किया.
•उपस्थित रचनाकार
🟪🟪🟪