- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई इस्पात संयंत्र : बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन {ओए} चुनाव में नरेंद्र बंछोर पैनल फिर विजयी : महासचिव परविंदर सिंह ने एम. श्रीनिवास को 1200+ वोट से शिकस्त दी : अध्यक्ष एनके बंछोर और कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा पहले ही निर्विरोध निर्वाचित
भिलाई इस्पात संयंत्र : बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन {ओए} चुनाव में नरेंद्र बंछोर पैनल फिर विजयी : महासचिव परविंदर सिंह ने एम. श्रीनिवास को 1200+ वोट से शिकस्त दी : अध्यक्ष एनके बंछोर और कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा पहले ही निर्विरोध निर्वाचित
•नरेंद्र कुमार बंछोर
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन {ओए} का चुनाव सम्पन्न हुआ.
परविंदर सिंह और अकुंर मिश्रा
ओए चुनाव में अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर और कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. महासचिव पद के लिए हुए चुनाव में परविंदर सिंह ने प्रतिद्वंदी एम. श्रीनिवास को 1232 मतों से हराकर दूसरी बार महासचिव बनने में सफल हुए. परविंदर सिंह को 1536 और एम. श्रीनिवास को मात्र 304 वोट मिले. पोस्टल बैलेट को मिलाकर कुल 1841 वोट डाले गए थे.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष एनके बंछोर ने कहा –
सेक्टर – 9 हॉस्पिटल में इलाज की बेहतर सुविधाएं और टाउनशिप में नागरिक सेवाएं हमारी पहली प्राथमिकता होगी. एचआरए 2014 से बंद है. इसके लिए पालिसी बनाकर लागू कराने का प्रयास करेंगे. सेवानिवृत अफसरों एवं कर्मियों को लाइसेंस पर मकान आबंटन करना. बीएसपी टाउनशिप की प्रापट्री का बेहतर उपयोग हो सके, इसके लिए भी कोशिश होगी ताकि बिल्डिंग और खाली जमीनों से राजस्व भी मिले.
बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन {ओए} का एजेंडा : 2023-2025
•सेल अधिकारियों का मकान भत्ता तीसरे डीपीई निर्देशानुसार दिलाने का प्रयास
•भिलाई इस्पात संयंत्र के रावघाट माइनिंग प्रोजेक्ट को जल्द पूरा कर माइनिंग शुरू करवाना
•इस्पात के सभी सार्वजनिक उपक्रमों को निजीकरण से बचाना एवं उनका रणनीतिक समायोजना करना
•जेएलएन हॉस्पिटल में उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं को अपग्रेड करना
•जेएलएन हॉस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की संख्या को बढ़ाना
•टाउनशिप का उन्नयन करना
•अवैध कब्जाधारियों को हटाना
•सड़क सुरक्षा के लिए पहल.
🟥🟥🟥