- Home
- Chhattisgarh
- श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA-MCA का INDUCTION PROGRAME ‘ उद्मम ‘ का शुभारंभ
श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA-MCA का INDUCTION PROGRAME ‘ उद्मम ‘ का शुभारंभ
छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़ : श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के अंतर्गत संचालित MBA-MCA में “ उद्गम “ के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2023-2024 का भव्य शुभारम्भ किया गया प्रत्येक वर्ष INDUCTION PROGRAME का आयोजन MBA-MCA में उत्साह पूर्ण किया जाता है साथ ही इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष नव आगंतुक विद्यार्थियों के स्वागत में भोग का आयोजन किया जाता है I
11 सितम्बर से 16 सितम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को MBA –MCA पाठ्यक्रम से होने वाले लाभ के साथ-साथ विश्व पटल के खुले बाजार में अपने आप को प्रतिस्थापित करने के लिए आवश्यक योग्यता के विभिन्न आयामों के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाती है जिससे विद्यार्थियों को दो वर्षों के दौरान अनुशासित होकर विभिन्न विषयों को सीखने के साथ-साथ सम्मान जनक रोजगार प्राप्त करने एवं नए उद्यमी बनने का अवसर प्राप्त होता है I
उपर्युक्त आयोजन के लिए श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस के मुखिया श्री आई पी मिश्रा जी, अध्यक्षा श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा, विशेष अथिति के रूप में उपस्थित डॉ. ए. के. झा कुलपति SSPU,भिलाई , संस्था के DIRECTOR डॉ. पी बी देशमुख जी, ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दिए है इस अवसर पर MBA विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सौरेन सरकार एवं MCA विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. स्मिता सेलट एवं MBA-MCA के समस्त प्राध्यापक- प्राध्यापिका उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन विभाग की प्राध्यापिका सुश्री निमिषा आहूजा ने किया.
🟥🟥🟥