- Home
- Chhattisgarh
- प्रेस कॉन्फ्रेंस : कला व साहित्य से जुड़े लोगों ने भाजपा से वैशाली नगर भिलाई से इकबाल सिंह ओबेराय को आगामी विधानसभा से टिकट देने की मांग की : छत्तीसगढ़ विधानसभा में कलाकारों का भी हो प्रतिनिधित्व : वैशाली नगर के विकास के साथ ही कलाकारों के हित के लिए समर्पित होकर करूँगा काम – इकबाल सिंह ओबेराय
प्रेस कॉन्फ्रेंस : कला व साहित्य से जुड़े लोगों ने भाजपा से वैशाली नगर भिलाई से इकबाल सिंह ओबेराय को आगामी विधानसभा से टिकट देने की मांग की : छत्तीसगढ़ विधानसभा में कलाकारों का भी हो प्रतिनिधित्व : वैशाली नगर के विकास के साथ ही कलाकारों के हित के लिए समर्पित होकर करूँगा काम – इकबाल सिंह ओबेराय
भिलाई [प्रेस कॉन्फ्रेंस से शमशीर शिवानी] : छत्तीसगढ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर जहां दोनो ही राजनीतिक दलों कांग्रेस और भाजपा के चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों में जहां एक ओर अपना आवेदन व दावेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को देना शुरू कर दिया है, वहीं दूसरी ओर चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों ने अभी से ही अपने अपने स्तर पर समाजों, कलाकारों के साथ साथ बैठकों का दौर शुरू कर दिया है, इसी कड़ी में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकिट की मांग कर रहे छत्तीसगढ के मोहम्मद रफी के नाम से मशहूर सुप्रसिद्ध गायक इकबाल सिंह ओबेराय के समर्थन में छत्तीसगढ के कलाकारों व साहित्कारों के समूह व भाजपा समर्थक मंच के लोगों ने उन्हें अपना पूरा समर्थन देते हुए पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ रंगकर्मी भानुजी राव ने कहा कि हम चाहते हैँ कि साहित्यकारों और कलाकारों की आवाज उठाने वाला छग के कलाकार को भाजपा वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से इकबाल सिंह ओबेराय को प्रत्याशी बनाये ताकि वह क्षेत्र के सर्वांगीण विकास करने व वहां की समस्याओं के निराकरण के साथ साथ कलाकारों की समस्याओं को भी विधानसभा में रख सके और उनके हित की बात करें। हम सभी लोग कई दशकों सेे कला एवं साहित्य के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, हम सभी लोगों ने नेहरू सांस्कृतिक भवन से सेक्टर 1 से अपनी अपनी कलाओं और विधाओं को पूरे देश और विदेश में छाप छोडऩे का कार्य कर रहे है, इसी तरह इकबाल सिंह ओबेराय भी पिछले 40 सालों से सेक्टर 1 में यादे रफी हर साल कार्यक्रम कराते आ रहे हैं जिससे दुर्ग-भिलाई के अलावा छत्तीसगढ के अन्य जिलों से भी लोग यादे रफी कार्यक्रम को सुनने आते हैं। इस दौरान छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं हास्य कलाकार प्रदीप शर्मा ने कहा कि पूरा कला जगत इकबाल सिंह ओबेराय के टिकिट दिये जाने के पक्ष में है। यदि भाजपा श्री ओबेराय को टिकिट देगी तो इकबाल सिंह भाजपा के जिताऊ साबित होंगे, क्योंकि ये एक तो मो. रफी के आवाज में गाने वाले छग के सुप्रसिद्ध गायक है, इसके अलावा ये सिक्ख समाज से है और सिक्ख व सिंधी समाज के 25 प्रतिशत लोग वैशाली नगर में निवास करते है, इसका भी लाभ श्री ओबेराय को मिलेगा।
इस दौरान श्री ओबेराय ने कहा कि वैशाली नगर के सर्वागीण विकास करने के साथ ही कालाकारों और साहित्यकारों के हित के लिए काम करूंगा। चूकि मैं कलाकार हूं और यहां के साहित्यकार मेरे बहुत की करीबी लोगों में से है जिसके कारण मैं कलाकरों और साहित्यकारों की समस्याओं से बहुत अच्छे से वाकिफ हूं, और मुझे पता है कि इन सभी समस्याओं को कैसे हल कराना है। श्री ओबेराय ने आगे कहा कि हमारी सोच है कि नेहरू कल्चर हाऊस में देश के सुप्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी का प्रतिमा स्थापित की जाये। शुरूआती दौर में हम सभी को भिलाई इस्पात संयंत्र का भरपूर सहयोग मिला लेकिन अब बीएसपी प्रबंधन इस ओर ध्यान नही दे रही है जिसके कारण यहां अब कला के क्षेत्र में लोगों का रूझान कम होते जा रहा है,हमारी कोशिश रहेगी कि जिस प्रकार बीएसपी पूर्व में कलाकारेां को हर प्रकार से सहयोग कर यहां के कलाकारों को आगे बढाने का कार्य करती थी वह फिर शुरू हो। आज भी ऐसे कई कलाकार है जो बुजुर्ग अवस्था में है और उनका स्वास्थ्य भी ठीक नही है, व आर्थिक रूप से बहुत अधिक परेशान है, चूंकि हम सभी कलाकार साहित्यकार चाहते हैं कि बोल्ड व सरल स्वभाव के धनी इकबाल ओबेराय को भाजपा वैशाली नगर से प्रत्याशी बनाये ताकि वह कलाकारेां के लिए सोंचे और शासन से हम सभी कलाकारों के लिए पेंशन सहित अन्य मांगों को विधानसभा में रख सकें। भाजपा यदि इकबाल सिंह ओबेराय के अलावा किसी अन्य को भी अपना प्रत्याशी बनाती है तो हम सभी उसका भी समर्थन करेंगे। किसी तरह की कोई बगावत नही करेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ मे ंआगामी सरकार किसी की भी बने वह सरकार हमारी मांगों को पूरा करते हुए जिस प्रकाश एनएसडी, और मध्यप्रदेश में जिस प्रकार भारत भवन बना है व साहित्य अकादमी बने। यहां भी साहित्य और कला की डिग्री कोर्स शुरू करें क्योंकि दो पीढियां अब तक खत्म हो चुकी है, इसलिए कला के क्षेत्र में आने वाली पीढी और अधक जुड सके और यहां की कला एवं सस्कृति को आगे बढाने का कार्य करें।
पत्रकारवार्ता में यश ओबेराय, इकबाल सिंह ओबेराय, पी. भानुजी राव, प्रदीप शर्मा, रजनीश झांझी, दीपांकर दास, श्रवन कुमार, विजय शर्मा, बबलू विश्वास, गजराज दास महंत, गोविंद पाल सहित अनेक कलाकार व साहित्यकार मौजूद थे.
🟥🟥🟥