- Home
- Chhattisgarh
- दुर्ग : छत्तीसगढ़ के मशहूर शायर स्व. हाजी बदरुल कुरैशी ‘ बद्र ‘ की छठवीं पुण्यतिथि : परिवार जनों और शाग्रिदों ने मिलकर जश्न ए बद्र का आयोजन किया
दुर्ग : छत्तीसगढ़ के मशहूर शायर स्व. हाजी बदरुल कुरैशी ‘ बद्र ‘ की छठवीं पुण्यतिथि : परिवार जनों और शाग्रिदों ने मिलकर जश्न ए बद्र का आयोजन किया
दुर्ग [छत्तीसगढ़ आसपास के लिए रपट डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘ सब्र ‘ ] :
उस्तादुश्यशोअरा हाजी मरहूम
मोहतरम बदरुल कुरैशी ‘ बद्र ‘ साहब की 6वीं बरसी पर एक अदबी नशिस्त व काव्य गोष्ठी का आयोजन विगत दिनों ‘ बद्र ‘ साहब के निवास में उनकी पुत्रियों ने रखा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता उर्दू के अफसाना निगार जनाब रौनक जमाल ने की. मुख्यअतिथि उद्योगपति कैलाश बरमेचा और ‘ आईना – ए – अदब तंजीम के
अध्यक्ष जनाब शायर हाजी रियाज खान गौहर थे.
संचालन शायर नवेद रज़ा दुर्गवी ने की.
▪️ उपस्थित रचनाकार –
आलोक नारंग के आयोजन में इन रचनाकारों ने अपने – अपने कलाम से समा बाँधा…
रौनक जमाल रौनक, शायर मुमताज, नवेद रज़ा दुर्गवी, पार्षद हमीद खोखर, हाजी रियाज खान गौहर, डॉ. बीना सिंग ‘ रागी ‘, शुचि भवि, अंजू त्रिपाठी, शरद कोकास, डा. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘ सब्र ‘, डा. संजय दानी, ताहिर निजाम, आलोक नारंग, रामबरन कोरी ‘ कशिश ‘, ओमवीर करण, डा. नरेंद्र देवांगन ‘ देव ‘, बी एल त्रिपाठी, पी बी सक्सेना, मो. गुलाब चौहान, एस बी सिंग और रशीदा बेगम.
जश्न – ए – बद्र में आलोक नारंग ने बद्र साहब की जीवनी पर आलेख का पाठ किया और आभार व्यक्त बद्र साहब की बड़ी पुत्री नसरीन बानों ने किया.
▪️▪️▪️▪️▪️