- Home
- Chhattisgarh
- यहां केवल और केवल रमन सिंह का चला- सीएम भूपेश बघेल
यहां केवल और केवल रमन सिंह का चला- सीएम भूपेश बघेल
1 year ago
109
0
छत्तीसगढ़ में भाजपा के टिकट वितरण को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यहां केवल और केवल रमन सिंह का चला है। रमन सिंह का मतलब है, यहां के सब खदान को सौंपना, इसलिए बहुत होशियारी से अमन सिंह को अडानी ने अपने पास रखा है। रमन सिंह को सामने किया है, इसका मतलब है यहां फिर से चिटफ़ंड कंपनी आएगी, अभिषेक सिंह और सारे लोग लगेंगे, उसके बाद उतराखंड में एक और रिसार्ट खुलेगा।