- Home
- Chhattisgarh
- दुर्ग : नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ने किया पदभार ग्रहण : राजपत्रित अधिकारियों की ली बैठक : पहली बार मतदान करने वाले युवा अपने पसंद के प्रत्याशी को दें अपना वोट : निर्भीक, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराना मुख्य ध्येय – रामगोपाल गर्ग
दुर्ग : नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ने किया पदभार ग्रहण : राजपत्रित अधिकारियों की ली बैठक : पहली बार मतदान करने वाले युवा अपने पसंद के प्रत्याशी को दें अपना वोट : निर्भीक, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराना मुख्य ध्येय – रामगोपाल गर्ग
दुर्ग [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : चुनाव आयोग के निर्देश पर दुर्ग जिला एसपी शलभ कुमार सिन्हा और एसएसपी [शहर] संजय ध्रुव को पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित कर उनके स्थान पर दुर्ग जिला एसएसपी के पद पर आये रामगोपाल गर्ग ने बीते कल दुर्ग पहुंचकर पदभार ग्रहण किया.
रामगोपाल गर्ग ने पदभार ग्रहण के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए बोले –
चुनाव आयोग के आदेशनुसार मैं ने चार्ज ले लिया है. सभी राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली और जिले के कानून व्यवस्था के बारे में जाना. निर्भीक और शांतिपूर्ण चुनाव हो. बिना किसी डर व भय से मतदान में लोग भाग ले सके, यही हमारा ध्येय है और यही हमारी कोशिश रहेगी.
इस अवसर पर मौजूद रहे –
एएसपी सिटी अभिषेक झा, अनुराग झा, नीता पवार, डीएसपी सतीश ठाकुर, सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी, दुर्ग सीएसपी श्री चंद्रा जी, डीएसपी राजीव वर्मा और अन्य अधिकारी.
🟪🟪🟪