- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल पहली बार आयोजित कर रही है दुर्गाउत्सव : भव्य पंडाल के साथ दुर्गापूजा की तैयारी पूर्ण : 10 भव्य झाँकियों के साथ थनौद से माताजी का आगमन सेक्टर – 7 में आ चुकी हैं – चन्ना केशवलू, अध्यक्ष
भिलाई : युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल पहली बार आयोजित कर रही है दुर्गाउत्सव : भव्य पंडाल के साथ दुर्गापूजा की तैयारी पूर्ण : 10 भव्य झाँकियों के साथ थनौद से माताजी का आगमन सेक्टर – 7 में आ चुकी हैं – चन्ना केशवलू, अध्यक्ष
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल के अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया –
हमारी संस्था विगत 27 वर्षों से सेक्टर – 7 हाईस्कूल ग्राउंड में विजयादशमी रावण उत्सव मनाते आ रही है. इस वर्ष हमने पहली बार गणेशोउत्सव का भव्य आयोजन किया था, इसे भिलाई – दुर्ग की जनता ने बेहद सराहा.
इस वर्ष [ 15-23 अक्टूबर ]हमने शारदीय नवरात्र पर्व मनाने का निर्णय लिया है. इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है.
भगवान राम के परमभक्त श्री श्री हनुमान जी की विभिन्न लीलाओं पर आधारित मन मोहने वाली 10 भव्य झाँकियों के साथ माताजी विराजमान हो चुकी हैं. प्रतिदिन पंडाल में प्रात: 10 बजे और संध्या 6.30 बजे आरती की जायेगी.
चन्ना केशवलू ने शहर के भक्त जनों लोगों को दुर्गापूजा और दश हरा की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई देते हुए कहा और अपील की इस आयोजन में आप स परिवार आयें.
पत्रकार वार्ता में ‘ युवा खेल एवं सांस्कृतिक मण्डल ‘ के पदाधिकारी जी. अमर, एम.
एमानुएल, रविंद्र सिंह, संतोष सिंह, वी. शिवराम, बी. पदमनाभन, टी. शंकर, जोगेंद्र कुमार, सुदीप अग्रवाल, हरिशंकर और वशिष्ठ वर्मा.
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉