- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : किंम्स – किंग्सवे हॉस्पिटल और भिलाई नर्सिंग होम के आपसी सहयोग से ओपीडी की शुरुआत…
भिलाई : किंम्स – किंग्सवे हॉस्पिटल और भिलाई नर्सिंग होम के आपसी सहयोग से ओपीडी की शुरुआत…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास संवाददाता प्रेस कॉन्फ्रेंस से] : किम्स-किंग्सवे हाॅस्पिटल नागपुर एक अग्रणी स्वास्थ्य सेवा संगठन है जो अत्याधुनिक सुविधाओं और विशेष चिकित्सा के लिए प्रसिद्ध है परन्तु अब भिलाई में एक नया आउट पेशेंट विभाग (ओपीडी) प्रारंभ करने के लिए भिलाई नरसिंग होम के साथ सांझेदारी का उद्देश्य रीढ़ और मस्तिष्क स संबंधित जटिल समस्याओं के इलाज में विशेषज्ञ अग्रणी डाक्टर तक पहुंच प्रदान करना है जो भिलाई में न्यूरोसर्जरी के लिए नई ओपीडी के शुभारंभ के साथ मरीजों के स्वास्थ्य में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर दर्शाता है।
न्यूरोसर्जरी विभाग में अग्रणी प्राधिकारी डाॅ शैलेष केलकर द्वारा न्यूरो और स्पाइन में नई ओपीडी का शुभारंभ मरीजों के लिए व्यापक उपचार और सेवाएं प्रदान करेगी।
डां शैलेष केलकर न्यूरोसर्जन प्रत्येक रोगी को विशिष्ट परामर्श प्रदान करने हेतु 25 नवम्बर 2023 से प्रत्येक चौथे शनिवार यानी 25 नवम्बर 2023 को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के बीच भिलाई नर्सिंग होम सुपेला में उपलब्ध रहेंगे।
नई ओपीडी और प्रदान की गई सेवाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए मरीज किम्स-किंग्सवे अस्पताल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या अस्पताल की हेल्पलाइन से सम्पर्क कर सकते हैं
9850550254/7884050400 पर सम्पर्क करके नियुक्तियां निर्धारित की जा सकती है ।
आयोजित पत्रकार वार्ता में डाॅ समीर लोटे, पल्मोनोलाॅजिस्ट, श्री ऐजाज़ शमी, डीजीएम-ब्रांडिंग एन्ड कम्युनिकेशंस और श्री रोशन फुलबंदे, डीजीएम-बिजनेस डेवलपमेंट ने भी किम्स-किंग्सवे हाॅस्पिटल्स नागपुर के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝