- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : देवांगन जन कल्याण समिति का अभिनव पहल : विधानसभा चुनाव में समाज के लोग अपना मतदान करने अवश्य जाएंगे : संकल्प लिया
भिलाई : देवांगन जन कल्याण समिति का अभिनव पहल : विधानसभा चुनाव में समाज के लोग अपना मतदान करने अवश्य जाएंगे : संकल्प लिया
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत देवांगन समाज ने अभिनव पहल करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में अनिवार्यतः मतदान करने का संकल्प लिया है। परमेश्वरी मंदिर प्रगति नगर रिसाली भिलाई में नवरात्रि पर्व के छठवें दिन संध्या समय आयोजित आरती एवं जसगीत के पश्चात गरबा कार्यक्रम के दौरान देवांगन समाज के महिलाओं, पुरुषों एवं युवाओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में शांति पूर्वक अपने मत का सुनिश्चित एवं सही उपयोग करने हेतु संकल्प लिया। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने समाज के लोगों को जागरूक मतदाता के रूप में स्वेच्छा से, बिना लालच एवं भय के विवेक पूर्ण ढंग से योग्य प्रत्याशियों को वोट देने हेतु संकल्प दिलाया। संकल्प लेने वालों में पहली बार वोट देने वाले युवा भी बड़ी संख्या में शामिल थे। इस अवसर पर देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, उपाध्यक्ष रेशमलाल लाल देवांगन, टेसूराम देवांगन, दिनेश देवांगन, सहसचिव जितेन्द्र बांकुरे, होमलाल देवांगन, गोवर्धन देवांगन, सत्यपाल देवांगन, राजू देवांगन, हेमकैलाश देवांगन, चैनेश्वर देवांगन, राजेन्द्र लिमजे, रूपलाल देवांगन, शांतिलाल देवांगन, रामानंद देवांगन, श्रवण देवांगन, योगेन्द्र देवांगन, महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती सुमन देवांगन, अध्यक्ष उषा देवांगन, जयश्री देवांगन, शकुंतला बांकुरे, लक्ष्मी देवांगन, मीनाक्षी देवांगन, दामिनी देवांगन, भगवती देवांगन, कल्पना देवांगन, मधुबाला देवांगन, गायत्री देवांगन, कामना देवांगन, रंजना देवांगन, विद्या देवांगन, कविता देवांगन, आशाकिरण देवांगन आदि सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
ये जानकारी देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने दी.
🫸🫷🫸🫷🫸🫷🫸🫷