- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ लोककला शिल्प संसार का लोकपर्ण
छत्तीसगढ़ लोककला शिल्प संसार का लोकपर्ण
4 years ago
305
0
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अवलोकन
मुख्यमंत्री ने भी बनाये मिट्टी के दीये
बूढ़ा तालाब विवेकानंद सरोवर के हाल ही में हुए उन्नयन कार्य के उपरांत आज शाम इसके बेहद आकर्षक और रोशनी से जगमगाते तट पर ‘छत्तीसगढ़ लोककला शिल्प संसार’ विक्रय-सह-प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
रायपुर प्रशासन की मदद से संचालित महिला स्व-सहायता समूहों ‘बिहान’, नगर-निगम के महिला स्व-सहायता समूहों, छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड, बिलासा हेन्डलूम एम्पोरियम, छत्तीसगढ खाद्य एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प बोर्ड के द्वारा बनाए गए मिट्टी और गोबर के आकर्षक दीये, पूजन-सामग्री, लोक शिल्प सामग्रियों सहित अन्य पारंपरिक कलाओं के माध्यम से निर्मित सामग्रियों का अवलोकन किया।
chhattisgarhaaspaas
Previous Post प्रेमानुभूति- किशोर कुमार तिवारी