- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई : लेखक व पत्रकार मुहम्मद जाकिर हुसैन लिखित पुस्तक ‘ वोल्गा से शिवनाथ तक ‘ पर परिचर्चा ‘ एवं कवि गोष्ठी : वाल्मीकि जयंती और शरद पूर्णिमा पर दो सत्रों में होंगे साहित्यिक समारोह ‘ साहित्य सृजन परिषद’ के तत्वावधान में…
भिलाई : लेखक व पत्रकार मुहम्मद जाकिर हुसैन लिखित पुस्तक ‘ वोल्गा से शिवनाथ तक ‘ पर परिचर्चा ‘ एवं कवि गोष्ठी : वाल्मीकि जयंती और शरद पूर्णिमा पर दो सत्रों में होंगे साहित्यिक समारोह ‘ साहित्य सृजन परिषद’ के तत्वावधान में…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : ‘ साहित्य सृजन परिषद ‘ के तत्वावधान में आदिकवि वाल्मीकि जयन्ती और शरद् पूर्णिमा के प्रसंग में दो सत्रों में साहित्यिक समारोह का आयोजन होगा। 29 अक्टूबर रविवार को दोपहर डेढ़ बजे प्रथम सत्र में लेखक एवं पत्रकार मुहम्मद ज़ाकिर हुसैन की भिलाई के इतिहास पर लिखित पुस्तक ‘वोल्गा से शिवनाथ तक’ पर परिचर्चा होगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष रवि श्रीवास्तव मुख्य वक्ता होंगे।
लेखक एवं ब्लॉगर संजीव तिवारी आधार आलेख प्रस्तुत करेंगे। साहित्य-संस्कृतविद् आचार्य डॉ. महेशचन्द्र शर्मा इस सत्र की अध्यक्षता करेंगे। वहीं संचालन श्रीमती नीता कम्बोज ‘शीरी’ करेंगी।
वैकुण्ठधाम (प्राचीन शिव मन्दिर मड़ोदा जलाशय नेवई,भिलाई के साहित्यिक मंच पर ही इस सत्र के बाद द्वितीय सत्र में आदिकवि वाल्मीकि एवं शरद पूर्णिमा पर केन्द्रित सरस काव्य गोष्ठी में क्षेत्र के लोकप्रिय एवं जाने माने कविगण काव्यपाठ करेंगे। कार्यक्रम संयोजक एवं साहित्य सृजन परिषद के अध्यक्ष एन.एल.मौर्य ‘प्रीतम’ ने सभी साहित्य प्रेमियों से अपनी उपस्थिति से आयोजन को गरिमामय बनाने का अनुरोध किया है।
‘ साहित्य सृजन परिषद ‘ के अध्यक्ष एन एल मौर्य ‘ प्रीतम ‘ ने साहित्य प्रेमियों से आयोजन में सादर आमंत्रित किया है.
ये जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘ सब्र ‘ ने दी है.
🟥🟥🟥🟥🟥