- Home
- Chhattisgarh
- चुनावी लाइव [भिलाई नगर विधानसभा] : भिलाई बचाओ कमल खिलाओ – प्रेमप्रकाश पाण्डेय : विश्वास यात्रा में जनता का भरोसा फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार – देवेंद्र यादव
चुनावी लाइव [भिलाई नगर विधानसभा] : भिलाई बचाओ कमल खिलाओ – प्रेमप्रकाश पाण्डेय : विश्वास यात्रा में जनता का भरोसा फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार – देवेंद्र यादव
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : छत्तीसगढ़ विधानसभा की तारीख नजदीक आ रही है और कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी चुनावी जनसंपर्क तेज कर दिया है.
▪️ प्रेमप्रकाश पाण्डेय
प्रेमप्रकाश पाण्डेय की उम्र 65 वर्ष हैं, शिक्षा एमएससी, संपति 5.37 करोड़, अपराध कोई नहीं.
हनुमान मंदिर सेक्टर – सात से प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने भिलाई बचाओ – कमल खिलाओ नारे के साथ अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की. प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा- 5 वर्षों में हमारे भिलाई की हालात के लिए केवल कांग्रेस जिम्मेदार है. पहले शहर में विकास की गंगा बहती थी, अब अपराध का बोलबाला है.
हम भिलाईवासी अब और नहीं सहेंगे, कांग्रेस की सरकार को बदलकर रहेंगे.
▪️ देवेंद्र यादव
देवेंद्र यादव की उम्र 33 वर्ष की है. 12 वीं की शिक्षा के बाद छात्र राजनीति में आ गए. संपति 4.93 करोड़. अपराध : मनी लॉन्ड्रिंग के अलावा शासकीय कामों में बाधा डालने के प्रकरण.
देवेंद्र यादव ने विश्वास यात्रा में
कहा- जनता की सेवा ही मेरा धर्म है. मैं अपना धर्म पूरी ईमानदारी, निष्ठा और श्रधा से निभाते आया हूँ, आगे भी करता रहूँगा.
भिलाई की भलाई के लिए काम किया है और करते रहेंगे. कांग्रेस का जनता पर भरोसा है इसलिए फिर बनेगी हमारी सरकार. मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि गैस सिलेंडर अभी 1100 रु. में जो मिल रही है, वह गैस सिलेंडर प्रदेश में 475 रु. में दिया जायेगा.
▪️ भिलाईनगर [अन्य प्रत्याशी]
प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस के अलावा जनता कांग्रेस [जे] से जहीर खान, बहुजन समाज पार्टी से नादिया भूषण, इंडिया प्रजा बंधु पार्टी से उमा पाण्डे, भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा से आर एस नायडू, अंबेडकर पार्टी ऑफ इंडिया से पुष्पा मैरिसा, न्याय धर्म सभा से राम मनोहर अग्रवाल, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से रितुराज वर्मा और निर्दलीय में धर्मेंद्र, मो. नसीम, महेंद्र बंजारे, शत्रुहन प्रसाद.
🟥🟥🟥🟥🟥