- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई इस्पात मजदूर संघ [बी एम एस] ने छठ के पूर्व तालाबों की सफाई के लिए नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया…
भिलाई इस्पात मजदूर संघ [बी एम एस] ने छठ के पूर्व तालाबों की सफाई के लिए नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया…
1 year ago
197
0
▪️ चन्ना केशवलू
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : भिलाई में रहने वाले उत्तर भारतीय महीलाओं द्वारा छठ की पूजा तालाब घाट पर जाकर की जाती है और तालाब में सूर्य देवता को अर्ध देकर अपने पुत्र की दीर्घायु की कामना करते हैं छठ पर्व उत्तर भारतीयों की आस्था का प्रमुख पर्व है इसमें पूजा के लिए तालाब घाट की सफाई और प्रकाश व्यवस्था जरूरी रहती है.
बीएमएस के महामंत्री चन्ना केशवलू ने नगर सेवा विभाग के मुख्य महा प्रबंधक को ज्ञापन सौंप कर छठ के पहले टाउनशिप के सभी तालाबों की सफाई करवा कर उचित प्रकाश की व्यवस्था करने की मांग की है जिससे टाउनशिप में रहने वाले सभी निवासियों को जो छठ का त्योहार मानते हैं उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.
🟥🟥🟥🟥🟥🟥
chhattisgarhaaspaas
Previous Post दीपावली विशेष कविता – गीता जुन्जानी