- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023[भिलाईनगर] : दुर्ग जिले की हाई प्रोफाइल सीटों में एक सीट है ‘ भिलाईनगर’ : भाजपा की ओर से 7 बार के प्रत्याशी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय और मौजुदा विधायक देवेंद्र यादव
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023[भिलाईनगर] : दुर्ग जिले की हाई प्रोफाइल सीटों में एक सीट है ‘ भिलाईनगर’ : भाजपा की ओर से 7 बार के प्रत्याशी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय और मौजुदा विधायक देवेंद्र यादव
▪️
भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय 7वीं बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, इसमें इन्होंने 4 बार जीत दर्ज करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री भी बने. 2018 में वर्तमान विधायक देवेंद्र यादव से 2849 वोट से चुनाव हार गए थे.
प्रेमप्रकाश पाण्डेय को 48,195 वोट मिले थे. ये चुनाव इनका 8 वीं बार होगा. देवेंद्र यादव और प्रेमप्रकाश पाण्डेय दूसरी बार आमने – सामने हैं.
▪️
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव पहली बार 2018 में चुनाव लड़े और भाजपा के कद्दावर नेता प्रेम प्रकाश पाण्डेय को हराकर विधानसभा पहुंचे. देवेंद्र यादव को 51,044 वोट मिला.
भिलाईनगर[छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : भिलाई नगर सीट के लिए वैसे तो मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी [आप], बहुजन समाज पार्टी [बसपा], जनता कांग्रेस [जे] सहित 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.
▪️
कुल मतदाता-
1, 68,577
पुरुष वोटर – 83,978
महिला वोटर – 84,596
भिलाई को लघुभारत के नाम से भी जाना जाता है. यहाँ विश्व का सबसे प्रसिद्ध इस्पात कारखाना है. यहाँ के अधिकतर मतदाता भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी हैं.
कांग्रेस ने ‘ छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना ‘ के तहत हर महिला को सालाना 15,000 रु. देने की घोषणा की है.
भाजपा ने मोदी की गारंटी ‘ महतारी वंदन योजना ‘ के तहत हर विवाहित महिला को सालाना 12,000 रु. का वादा किया है.
इसके अलावा देवेंद्र यादव ने
कहा है कि हमने 300 को पट्टा दिया है, 1700 लोगों का सर्वे में नाम है, चुनाव के बाद पट्टा दिया जाएगा. टाउनशिप में लीज डीड पंजीयन हमने शुरू किया है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर 475 रु. में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. KG से PG तक शिक्षा फ्री किया जाएगा. सरकारी स्कूल आत्मानंद स्कूल बनाये जाएंगे. स्थानीय मुद्दों में देवेंद्र यादव पेयजल की समस्या दूर करने, खेल मैदान विकसित करने, कानून व्यवस्था दूर करने की बात के अलावा पिछले 5 वर्षों
के कामों को भी बता रहे हैं. फिर से कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफी के अलावा धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया जायेगा. प्रदेश की सबसे बड़ी दूसरी गारमेंट फैक्ट्री खुर्सिपार में बनाई जायेगी, जिसमें स्वसहायता समूहों से सैकड़ों महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होगी.
प्रेमप्रकाश पाण्डेय कहते हैं –
भिलाई को भय व नशा से मुक्त किया जाएगा और फिर से विकास की ओर भिलाई को ले जायेंगे. भाजपा सरकार के लंबे कार्यकाल का उल्लेख करते हुए प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने मतदाताओं से कहते हैं – देश के 17वें आई आई टी टेक्निकल यूनिवर्सिटी और छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की स्थापना भिलाई में की. प्रोफेशनल टैक्स, बीएसपी प्रबंधन से समन्वय बनाकर टाउनशिप में दो टाइम साफ पानी की व्यवस्था, शिवनाथ से जलापूर्ति, सेक्टर – 6 में शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल और हेमचंद यादव विश्व विद्यालय, टाउनशिप में 9 हजार विधुत पोल एलईडी लाईट, हर सेक्टर में उद्यान, टाउनशिप के प्रमुख मार्गों का चौड़ीकरण, सेक्टर -2 में स्व. राजेश पटेल स्पोर्ट्स काम्लेक्स, सेक्टर -1 में क्रिकेट स्टेडियम, तालाब सौंदर्य करण और अनेक कामों के अलावा भाजपा सरकार बनते ही 500 रु. में गैस सिलेंडर मिलेगा.
नशा मुक्त भिलाई का मुद्दा, विकास का मुद्दा, किसानों का मुद्दा, रोजगार और अपराध का मुद्दा चुनाव में किसको जीत दिलायेगी ❓
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️