- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना
छत्तीसगढ प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना
1 year ago
137
0
पश्चिमी विक्षोभ के असर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण सरगुजा संभाग को छोड़कर छत्तीसगढ के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। ऐसे में अगले दो दिन तक तापमान में खास बदलाव नहीं होगा। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आने वाली हवाओं की दिशा बदली है, बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में हवा आने के कारण मौसम में नमी बढ़ी है। नमी की मात्रा तापमान को स्थिर कर लेती है, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट कम हुई है। इस वजह से नवंबर के अंतिम हफ्ते तक भी ठिठुरन वाली ठंड शुरू नही हो पाई है।