- Home
- Chhattisgarh
- विवाहित महिलाओं के व्यक्तिव विकास के लिए आयोजित कार्यशाला : असल संगीत गले से नहीं दिल से निकलता है…
विवाहित महिलाओं के व्यक्तिव विकास के लिए आयोजित कार्यशाला : असल संगीत गले से नहीं दिल से निकलता है…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : स्वयंसिद्धा ए मिशन विद ए विजन, विवाहित महिलाओं के सांस्कृतिक समूह के व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का हुआ समापन ।मुख्य अतिथि थे प्रख्यात भजन गायक चक्रधर सम्मान से सम्मानित प्रभंजय चतुर्वेदी। श्री चतुर्वेदी ने प्रतिभागियों को रियाज,गायकी,वॉइस माड्यूलेशन, स्वर और गायन से संबंधित जानकारी दी व उनके प्रश्नों का समाधान भी किया।
उन्होंने कहा कि गीत के भाव सबसे महत्वपूर्ण है। संगीत के प्रति आपकी लगन ही आपको सफलता दिलाएगी और चाहे हम एक्टिंग करें या गायन गले का ध्यान रखना हमेशा आवश्यक है।
प्रतिभागियों ने कार्यशाला में सीखे गीत उनके सामने प्रस्तुत किए। डायरेक्टर डॉ.सोनाली चक्रवर्ती ने बताया कि विवाहित महिलाओं के व्यक्तिव विकास के लिए ऐसे कार्यशालाओं का हर 4 महीने बाद आयोजन किया जाता है जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ आकर अपना मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
इस कार्यशाला में 25 महिलाओं ने भाग लिया जिनमे वैशालिनी संतोष, ममता बिस्वाल,रत्ना दुफारे, पुष्पा, ज्योति गांधी, सरोज ,ललिता, प्रमिला खन्ना, राजश्री नायर,रूमा दे, रंजना सूरज, बिंदु नायक अनुपम घोषाल आदि शामिल थे।
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️