- Home
- Chhattisgarh
- नए साल पर पब्लिक प्लेस पर हुड़दंग मचाना पड़ेगा भारी, होगी कड़ी कार्रवाई
नए साल पर पब्लिक प्लेस पर हुड़दंग मचाना पड़ेगा भारी, होगी कड़ी कार्रवाई
राजधानी रायपुर में नए साल में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। नए साल में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एएसपी सिटी लखन पटले ने सभी नगर पुलिस अधीक्षकगण और थाना प्रभारियों की बैठक ली है।
एएसपी सिटी लखन पटले और एएसपी पश्चिम जय प्रकाश बढ़ई ने सिविल लाइन स्थित सभाकक्ष में बैठक ली है। इस बैठक में सभी थाना प्रभारियों को नए साल में शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अपराधियों और अपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि विजिबल पुलिसिंग के तहत भीड़-भाड़ और सूनसान वाले सभी जगहों पर शाम पांच बजे से रात के 11 बजे तक पैदल और बाइक से पेट्रोलिंग करेंगे। इस दौरान संदिग्धों की चेकिंग करने और फिक्स पॉइंट ड्यूटी में अधिकारी कर्मचारी की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिया गया है।
नशा से संबंधित शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही नशा, जुआ, सट्टा पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही साल के समाप्ति को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक लंबित अपराधों का निकाल करते हुए प्रकरणों का चालान माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के भी निर्देशित किया गया। इसके साथ ही रात्रि गश्त को और अधिक मुस्तैदी पूर्वक करने और अपने अधिनस्थों को कराने के निर्देश दिए गए हैं। व्हीआईपी ड्यिूटी के दौरान बेहतर कार्य कर शांति पूर्ण तरीके से व्हीआईपी ड्यिूटी को संपादित करने के निर्देश भी दिया गया है।