- Home
- Chhattisgarh
- सम्मान : इस वर्ष का ‘ सृजन अलंकरण ‘ देश की सुप्रसिद्ध कथाकारा डॉ. नलिनी श्रीवास्तव को दिया जायेगा
सम्मान : इस वर्ष का ‘ सृजन अलंकरण ‘ देश की सुप्रसिद्ध कथाकारा डॉ. नलिनी श्रीवास्तव को दिया जायेगा
▪️
पद्मश्री पं. श्यामलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता साहित्य सम्मान दैनिक ‘ किरण दूत ‘के प्रधान संपादक प्रेमनारायण मौर्य को दिया जायेगा.
▪️
पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी पत्रकारिता साहित्य सम्मान दैनिक ‘अमर स्तम्भ’ के संपादक चंद्रिका प्रसाद कुशवाहा को दिया जायेगा.
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : ‘ साहित्य सृजन परिषद् ‘ के अध्यक्ष एन एल मौर्य ‘ प्रीतम ‘ ने बताया कि परिषद् का 24वां स्थापना दिवस सम्मान समारोह एवं काव्यपाठ 9 जनवरी 2024 को दोपहर 2.30 बजे से [बैकुंठधाम मंदिर, नेवई मरोदा डेम के पास, भिलाई] आयोजित है. आयोजन दो सत्रों में होगा. प्रथम सत्र सम्मान का और दूसरा सत्र काव्य पाठ का होगा.
प्रथम सत्र में डॉ. नलिनी श्रीवास्तव को 2024 का प्रतिष्ठित ‘ सृजन अलंकरण ‘ से सम्मानित किया जायेगा.
और पद्मश्री पं. श्यामलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता साहित्य सम्मान दैनिक ‘ किरण दूत ‘ के प्रधान संपादक प्रेम नारायण मौर्य को
तथा पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी पत्रकारिता साहित्य सम्मान दैनिक ‘ अमर स्तंभ ‘ के संपादक चंद्रिका प्रसाद कुशवाहा को दिया जायेगा.
इस प्रतिष्ठित गरिमामय कार्यक्रम में आप सब सादर आमंत्रित हैं
🙏
ये जानकारी ‘ साहित्य सृजन परिषद ‘ के मीडिया प्रभारी डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘ सब्र ‘ ने दी.
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️