- Home
- Chhattisgarh
- ‘ स्वामी विवेकानंद विचार मंच ‘ द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई…
‘ स्वामी विवेकानंद विचार मंच ‘ द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई…
भिलाई-3 [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : ‘ स्वामी विवेकानंद विचार मंच ‘ द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई.
मुख्यअतिथि स्वामी विवेकानंद के पथगामी इंजीनियर हिमाचल मढ़रिया थे और अध्यक्षता मानस प्रेमी मानसिंह पटेल थे.
कार्यक्रम के संयोजक हेमंत मढ़रिया, अमिय मढ़रिया और आँचल मढ़रिया ने अतिथियों का स्वागत किया और अतिथियों ने स्वामी विवेकानंदजी के तैल चित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए।
हिमाचल मढ़रिया ने कहा –
भारत विज्ञान में प्रारंभ से ही अग्रसर रहा है लेकिन हम अज्ञान ता वश अपने ज्ञान और विज्ञान को भूल बैठे थे, जिसे स्वामी विवेकानंद जी ने पुन:स्थापित करने में अपना योगदान दिया. स्वामी जी ने सभी धर्मावलंबियों से कहा कि वह एक सूत्र में बंधकर राष्ट्र देवी के विकास हेतु प्रयंत करें. त्याग समर्पण और नि:स्वार्थ सेवा के द्वारा ही हम मनुष्यता की सेवा कर सकते हैं. यही संदेश स्वामी विवेकानंद जी का था.
मानसिंह पटेल ने कहा-
संतों के द्वारा समाज में सुधार होता है. स्वामी विवेकानंद जी एक महान राष्ट्र संत थे.
डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘ सब्र ‘ ने काव्यपाठ के माध्यम से स्वामी विवेकानंद जी को संत निरूपित किया.
इस अवसर पर हेमंत साहू, केयूर भूषण साहू, सपना मढ़रिया, उषा रानी मढ़रिया, हमीदुन सिद्दीकी, जया झा और अखिलेश झा उपस्थित थे.
संचालन हेमंत मढ़रिया और आभार व्यक्त बालमुकुंद मढ़रिया ने किया.
[ रपट, डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘ सब्र ‘ : ब्यूरो प्रमुख ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ प्रिंट मासिक पत्रिका और वेब पोर्टल एवं यू ट्यूब चैनल ]
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️