- Home
- Chhattisgarh
- नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशीली सिरप के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने नागपुर से दबोचा
नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशीली सिरप के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने नागपुर से दबोचा
1 year ago
80
0
रायपुर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 23 पेटी कुल 2760 प्रतिबंधित नशीली सिरप सिरप जब्त किया है, जिसकी कुल क़ीमत करीब 5 लाख 50 हज़ार बताई जा रही है.
पुलिस ने देशभर के अलग-अलग राज्यों में नशीली सिरप सप्लाई करने वाले महाराष्ट्र के सप्लायर को गिरफ्तार किया है. आरोपी कमलेश उपाध्याय ने पूछताछ में बताया कि राजधानी के प्रतिबंधित नशीली सिरप अलग-अलग नशे के सौदागरों को सप्लाई की थी.
पुलिस ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर उसके पास से 23 पेटी कुल 2760 कोडिन सिरप जब्त किया है, जिसकी क़ीमत 5 लाख 50 हज़ार हैं. बता दें कि पुलिस ने लोकल तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद अपनी विशेष टीम नागपुर रावाना की थी.