- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल ने जारी किया 10वीं, 12वीं परीक्षा का शेडयूल, यहां चेक करें टाइम टेबल
छत्तीसगढ़ स्टेट ओपन स्कूल ने जारी किया 10वीं, 12वीं परीक्षा का शेडयूल, यहां चेक करें टाइम टेबल
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (CGSOS) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए डेटशीट जारी कर दी है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in पर जाकर जारी टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि 10वीं बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से 3 अप्रैल तक और 12वीं बोर्ड परीक्षा 9 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगी। बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों का एडमिट कार्ड भी जल्द जारी किया जाएगा।
2 बजे से 5 बजे तक होगी परीक्षा
कक्षा 10वीं और कक्षा 12 की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक होंगी।
कैसे डाउनलोड करें टाइम टेबल
1. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले CGSOS की आधिकारिक वेबसाइट sos.cg.nic.in पर जाएं।
2. अब होम पेज पर दिए गए CGSOS Board Exam 2023 डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें।
3. इसके बाद एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
4. अब टाइम टेबल चेक करें और इसका प्रिंट निकाल लें।