- Home
- Chhattisgarh
- भिलाई इस्पात मजदूर संघ के उपाध्यक्ष, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एवं महामंत्री के दायित्व पर रह चुके दिनेश पाण्डेय को ‘बीएमएस’ छत्तीसगढ़ प्रदेश का महामंत्री बनाया गया…
भिलाई इस्पात मजदूर संघ के उपाध्यक्ष, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एवं महामंत्री के दायित्व पर रह चुके दिनेश पाण्डेय को ‘बीएमएस’ छत्तीसगढ़ प्रदेश का महामंत्री बनाया गया…
▪️ दिनेश पाण्डेय
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत दिनेश पाण्डेय को भिलाई इस्पात मजदूर संघ में कार्यकारी अध्यक्ष के दायित्व से भारतीय मजदूर संघ में श्रमिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हुए भिलाई इस्पात मजदूर संघ में कार्यकारी अध्यक्ष, महामंत्री और जिला मंत्री का दो कार्यकाल, प्रदेश उपाध्यक्ष के दायित्व का सफल निर्वहन करने के पश्चात प्रदेश महामंत्री का दायित्व मिला भिलाई इस्पात मजदूर संघ में महामंत्री के दायित्व पर रहते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र में यूनियन के मान्यता के चुनाव में भिलाई इस्पात मजदूर संघ को तीसरे नंबर पर अपने कुशल नेतृत्व में लाए और लगातार मार्गदर्शन में पुनः मान्यता के चुनाव में संगठन मंत्री की भूमिका में रहते हुए यूनियन को प्रथम स्थान प्राप्त करने में अपना योगदान दिया प्रदेश महामंत्री का दायित्व मिलने से भिलाई इस्पात मजदूर संघ की ताकत बढी है सदस्यों में खुशी के साथ सेल कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के सार्थक पहल की उम्मीद बढी है प्रदेश महामंत्री का दायित्व देने पर राष्ट्रीय संगठन को भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपना आभार व्यक्त किया.
ये जानकारी ‘ बीएमएस’ के हरिशंकर चतुर्वेदी ने ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ के प्रतिनिधि की दी.
🟥🟥🟥🟥🟥🟥