- Home
- Chhattisgarh
- कॉफी विथ साहित्यिक विचार- विमर्श आड्डा : आज विशेष रूप से ‘ बंगीय साहित्य संस्था ‘ का मुखपत्र बांग्ला लिटिल मैंग्ज़िन ‘ मध्यबलय ‘ के संपादक कवि दुलाल समाद्दार का जन्मदिन मनाया गया…
कॉफी विथ साहित्यिक विचार- विमर्श आड्डा : आज विशेष रूप से ‘ बंगीय साहित्य संस्था ‘ का मुखपत्र बांग्ला लिटिल मैंग्ज़िन ‘ मध्यबलय ‘ के संपादक कवि दुलाल समाद्दार का जन्मदिन मनाया गया…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़ : भिलाई निवास कॉफी हाउस] : ‘ बंगीय साहित्य संस्था ‘ 60 वर्ष पुरानी संस्था है. संस्था के सदस्य प्रति सप्ताह सम सामयिकी विषयों को लेकर चर्चा, काव्यपाठ के साथ ‘ कॉफी विथ साहित्यिक विचार-विमर्श आड्डा’ का आयोजन करता है.
इस सप्ताह आड्डा में ‘ मध्यबलय ‘ के संपादक व बांग्ला-हिंदी के सु प्रसिद्ध कवि दुलाल समाद्दार, ‘ बंगीय साहित्य संस्था ‘ के कोषाध्यक्ष और बांग्ला-हिंदी के कवि व नाट्यकार प्रकाशचंद्र मण्डल, बांग्ला कवि पल्लव चटर्जी, चिंतक रविंद्रनाथ देबनाथ, समाजसेवी आलोक कुमार चंदा और ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य उपस्थित थे.
आज दुलाल समाद्दार का जन्म दिन मनाया गया. उनके जन्म दिन पर सदस्यों ने पुष्पगुच्छ और उपहार देकर शतायु होने की शुभकामनाएं दी. रविंद्रनाथ देबनाथ ने दुलाल समाद्दार के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए अपनी बात कही.
🟥
कवितापाठ और लघुकथा व संस्मरण पढ़ा गया –
[ 👉 बाएँ से : प्रकाशचंद्र मण्डल,पल्लव चटर्जी, रविंद्रनाथ देबनाथ, आलोक कुमार चंदा, प्रदीप भट्टाचार्य और दुलाल समाद्दार. ]
•दुलाल समाद्दार ने बांग्ला में ‘ उतखन्न’/’ घटा पातार गान’ और कुछ पुरानी कविताओं का पाठ किया. •प्रकाशचंद्र मण्डल बांग्ला में ‘ बेचे लाभ की’/’ आमार प्रिये शेख मुजीरबर रहमान’ और हिंदी में कुछ सामयिक घटनाओं पर आज के संदर्भ पर कविताओं का पाठ किया. •पल्लव चटर्जी ने छोटी-छोटी रचनाओं को पढ़ा, शीर्षक था ‘ मातृभाषा’ और ‘ बाचते चाई’. •आलोक कुमार चंदा ने एक छोटी लघु कथा ‘ 15 सेकेंड ‘ को पढ़कर सुनाया. •रविंद्रनाथ देबनाथ ने दुलाल समाद्दार के जन्मदिन पर कुछ संस्मरण को साझा किया और •प्रदीप भट्टाचार्य ने हमेशा की तरह कुछ अर्थपूर्ण मुक्तक को पढ़ा.
🟥
मुलाकात
भिलाई निवास में ‘कॉफी विथ साहित्यिक विचार-विमर्श आड्डा’ में आज शहर के जिन प्रमुख व्यक्ति से मुलाकात हुई, वे रहे ‘ नगर पालिक निगम रिसाली ‘ के वार्ड-30 इस्पात नगर के पार्षद व एमआईसी सदस्य एवं समाजसेवी अनूप डे
[ 👉 बाएँ से : अनूप डे, प्रकाश चंद्र मण्डल और प्रदीप भट्टाचार्य ]
आज के कॉफी विथ साहित्यिक विचार-विमर्श आड्डा की अध्यक्षता पल्लव चटर्जी, संचालन प्रकाशचंद्र मण्डल और आभार व्यक्त दुलाल समाद्दार ने किया.
▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️