- Home
- Chhattisgarh
- रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर विशेष : भिलाई इस्पात मजदूर संघ कार्यालय पर दीप प्रज्ज्वलित कर आतिशबाजी की गई…
रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर विशेष : भिलाई इस्पात मजदूर संघ कार्यालय पर दीप प्रज्ज्वलित कर आतिशबाजी की गई…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद संध्या श्री राम दीप जलाकर आतिशबाजी कर दीपावली मनाई गई। आपको बता दे कि भिलाई इस्पात मज़दूर संघ कार्यालय के महामन्त्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ बड़ी धूमधाम से कार्यक्रम हुआ। प्रभु श्रीराम जी एवं भगवान हनुमान जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर आरती की एवं आशीष प्राप्त किया। इस दौरान राम के नाम का दीप सभी ने मिलकर प्रज्वलित कर आतिशबाजी कर दीपावली मनाई गई। इसी बीच जय श्री राम के नारों के साथ जयघोष हुआ। इसके बाद भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया गया।
महामन्त्री चन्ना केशवलू ने कहा कि भगवान श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा की संध्या मेरे निवास पर श्री राम दीपक प्रज्वलित कर भगवान राम जी की रंगोली बनाकर प्रसाद वितरण एवं आतिशबाजी की गई।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर सिंह,संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा ,हरीशंकर चतुर्वेदी,अनिल गजभिये,जोगिंदर कुमार,भूपेन्द्र बंजारे,गौरव कुमार,रवि चौधरी कोषाध्यक्ष,प्रकाश अग्रवाल,उपाध्यक्ष आई पी मिश्रा,शारदा गुप्ता,सन्नी ईपपन,कैलाश सिंह,सुरेंद्र चौहान,जगजीत सिंह, सचिव वेंकट रमैया,नवनीत हरदेल,पूरन लाल साहू,अरविंद कुमार सिंह,प्रकाश सोनी,संजय कुमार साकुरे,प्रशांत मिश्रा,ईश्वर साहू,अनिल बिसेन,वेंकट,अखिलेश उपाध्यक्ष,रूद्र मूर्ति,सुबोधित सरदार एवं सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे.
🟥🟥🟥🟥🟥🟥