- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में ‘आप’ को बड़ा झटका, गठबंधन से नाराज कई बड़े नेता आज थामेंगे भाजपा का दामन
छत्तीसगढ़ में ‘आप’ को बड़ा झटका, गठबंधन से नाराज कई बड़े नेता आज थामेंगे भाजपा का दामन
लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है। चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आप के बड़े पदाधिकारी आज भाजपा में प्रवेश लेंगे। जानकारी के मुताबिक आइएनडीआइए गठबंधन से नाराजगी और प्रदेश के विधानसभा चुनाव 90 सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारने से आप के कई बड़े पदाधिकारी हाईकमान से नाराज चल रहे थे।
बीते दिनों प्रदेशाध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने पार्टी से इस्तीफा दिया था। मंगलवार को राजधानी में प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर की मौजूदगी में तीसरे मोर्चे के पदाधिकारी पार्टी का दामन थामेंगे। प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रवेश कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जकांछ) के पदाधिकारी भी भाजपा के बड़े नेताओं के संपर्क में है। चर्चा यह भी है कि पूर्व विधायक और रायपुर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी रहे महंत रामसुंदर दास भी भाजपा में प्रवेश कर सकते हैं। प्रदेश दौरे के दौरान दूसरे सत्र की बैठक में ओम माथुर लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार
बतादें कि छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 53 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था। विधानसभा चुनाव में आप के सभी 53 उम्मीदवार भारी अंतर से हार गए। आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में दूसरी बार चुनाव लड़ा था। इस विधानसभा चुनाव में आप ने 53 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसे 0.93 प्रतिशत वोट मिले। वहीं, 2018 के चुनाव में आप ने 85 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे 0.87 फीसद मत प्राप्त हुए थे।