- Home
- Chhattisgarh
- रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर विशेष -महेन्द्र मद्धेशिया
रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर विशेष -महेन्द्र मद्धेशिया
🕉
श्रीराम -आगमन
[ 1 ]
आइए! मनाते हैं— दीपोत्सव
सैकड़ों वर्षों के बाद श्रीराम आ रहे हैं
विध्वंस हुआ – अनगिनत जानें चली गईं
फिर भी पीढ़ी-दर-पीढ़ी
श्रीराम-मन्दिर के नव-निर्माण की लालसा जीवित रही
सैकड़ों वर्षों का वह स्वप्न
आज साकार हो रहा है
फिर से इस धरा पर
श्रीराम का जय-जयकार हो रहा है
चारों तरफ़ शान्ति-दीप जला दो
यह संदेशा घर-घर पहुंचा दो
आगे-आगे श्रीराम आ रहे हैं
पीछे-पीछे श्रीलक्ष्मण
उन दोनों के मध्य, धीरे-धीरे
देवी सीता के पांव चल रहे हैं।
[ 2 ]
सच है— अयोध्या के साथ-साथ
सम्पूर्ण भारतवर्ष मंगलमय है
जिधर देखो, उधर
श्रीराम की जय-जय है
हमसे अब मत पूछना
क्या पाया – क्या खो गया है
कष्ट सारे तभी मिट गये
जब पता चला
श्रीराम का आगमन हो गया है
सैकड़ों वर्षों के बाद श्रीराम आये हैं
अपने संग अपार खुशियां लाए हैं
अब स्वप्नों का नव-निर्माण होगा
एक-एक करके, धीरे-धीरे
श्रीराम की कृपा से सभी स्वप्न साकार होगा।
▪️
महेन्द्र मद्धेशिया कपिलवस्तु गोरखपुर उत्तरप्रदेश में ‘ सिद्ध।र्थ विश्वविद्यालय के छात्र हैं.
▪️
संपर्क-
72660 21791
🟥🟥🟥🟥🟥🟥