- Home
- Chhattisgarh
- मुलाकात : भिलाई इस्पात मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल ‘ बीएमएस’ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी. सुरेंद्रन से मिला : इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री दिनेश पाण्डेय और प्रदेश संगठनमंत्री योगेश दत्त मिश्रा भी उपस्थित थे…
मुलाकात : भिलाई इस्पात मजदूर संघ का प्रतिनिधि मंडल ‘ बीएमएस’ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी. सुरेंद्रन से मिला : इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री दिनेश पाण्डेय और प्रदेश संगठनमंत्री योगेश दत्त मिश्रा भी उपस्थित थे…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : ‘ भिलाई इस्पात मजदूर संघ ‘ के महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में ‘बीएमएस’ का प्रतिनिधि मंडल ‘ भारतीय मजदूर संघ’ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी. सुरेंद्रन से मुलाकात की.
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल के साथ ‘बीएमएस’ के छत्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री दिनेश पाण्डेय और प्रदेश संगठन मंत्री योगेश दत्त मिश्रा भी उपस्थित हुए.
भारतीय मजदूर संघ कार्यालय रायपुर में भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सेल कर्मचारी के मुद्दों पर सेल प्रबंधन द्वारा एन जे सी एस की बैठक में अडियल रवैया अपनाते हुए कर्मचारियों के विषयों को लगातार टालने का रवैया अपना रहा है जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है जिस संबंध में भारतीय मजदूर संघ से हस्तक्षेप कर सेल कर्मचारियों के मुद्दों के समाधान के लिए सहयोग करने हेतु आग्रह किया साथ ही 29 – 30 तारीख को 4 यूनियन द्वारा सेल में हड़ताल का नोटिस देने की जानकारी दिए और भिलाई इस्पात मजदूर संघ का हड़ताल में क्या रूख होना चाहिए इस पर उन्होंने बताया कि 29 और 30 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल है जिसका अकेले इस्पात से कोई लेना-देना नहीं है यह हड़ताल राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित है हड़ताल को इस्पात उद्योग में सफल बनाने के लिए इस्पात के विषयों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है भारतीय मजदूर संघ इस्पात कर्मचारियों के मुद्दों के समाधान के लिए प्रयासरत है और जल्दी सेल कर्मचारियों के सभी मुद्दों का समाधान करवाने का प्रयास करेगा.
प्रतिनिधि मंडल में कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर सिंह, संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, हरिशंकर चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष आईपी मिश्रा,शारदा गुप्ता, जोगेंद्र कुमार, गौरव कुमार, पूरन साहू और रवि चौधरी उपस्थित थे.
🟥🟥🟥🟥🟥🟥