- Home
- Chhattisgarh
- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आरपीएफ (RPF) के 4 सब इंस्पेक्टर अब इंस्पेक्टर बने
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आरपीएफ (RPF) के 4 सब इंस्पेक्टर अब इंस्पेक्टर बने
प्रतीक चौहान. रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आरपीएफ (RPF) के 4 सब इंस्पेक्टर अब इंस्पेक्टर बन गए है. इन सभी ने ये सफलता परीक्षा में पास होने के बाद हासिल की. आरपीएफ के एक सूत्र ने बताया कि इस पद के लिए परीक्षा पिछले वर्ष फरवरी माह में ही हुई थी. इसके बाद इस परीक्षा के नतीजों को लेकर स्टे लगा दिया गया था, लेकिन कोर्ट से आदेश के बाद उन लोगों के नतीजे जारी किए गए है जिन्होंने अनारक्षित कोटे से परीक्षा पास की है. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे आरपीएफ के रमेश कुमार राठौर, रंजीत कुमार सिंह, उषा बिसेन और तरूणा साहू शामिल है.
वे क्रमशः भिलाई आरपीएफ पोस्ट, बालाघाट आरपीएफ पोस्ट, बालाघाट आरपीएफ चौकी और मंदिर हसौद आरपीएफ चौकी प्रभारी के पद पर पदस्थ है. इसमें से रंजीत कुमार सिंह पहले ही एडहोक प्रक्रिया के तहत इंस्पेक्टर के रूप में पदस्थ है.
जल्द होगी पदस्थापना
आरपीएफ जोन के सूत्र बताते है कि अगले महीने इंस्पेक्टरों का टेन्योर ट्रांसफर होने वाला है. इसी लिस्ट में इन चारों को भी नई जिम्मेदारी दिए जाने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है.