- Home
- Chhattisgarh
- थैंक यू भिलाई : ‘ शपथ फाउंडेशन ‘ द्वारा आयोजित ‘ थैंक यू भिलाई ‘ में 9 व्यक्तियों को ‘ भिलाई रत्न ‘ और 11 संस्थाओं को ‘विशिष्ठ सेवा सम्मान’ से सम्मानित किया गया…
थैंक यू भिलाई : ‘ शपथ फाउंडेशन ‘ द्वारा आयोजित ‘ थैंक यू भिलाई ‘ में 9 व्यक्तियों को ‘ भिलाई रत्न ‘ और 11 संस्थाओं को ‘विशिष्ठ सेवा सम्मान’ से सम्मानित किया गया…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : शपथ फाउंडेशन के संयोजक अनिल शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ थैंक यू भिलाई स्लोगन को रंगबिरंगे गुब्बारे के साथ आकाश में छोड़कर किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित रिकेश सेन विधायक वैशाली नगर,नीरज पाल महापौर भिलाई,रामगोपाल गर्ग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग, वी के गिरी कार्यपालक निदेशक भिलाई इस्पात संयंत्र, एन के बंछोर अध्यक्ष बी एस पी ऑफिसर एसोसिएशन,प्रशांत वाशिष्ठ प्राचार्य डी पी एस रिसाली का स्वागत शपथ फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता,महासचिव अमिताभ भट्टाचार्य,विकाश जायसवाल, जे मोहन राव,मनोज राय जितेंद्र हसवानी अशोक साहू एवं रश्मि सागर ने गुलाब पुष्प देकर बैज लगा कर किया।संस्था का प्रतिवेदन शपथ फाउंडेशन के संरक्षक वीरेंद्र सतपथी ने प्रस्तुत किया।
अलंकरण समारोह में वर्ष 2024 के लिए शिक्षा के क्षेत्र में संजय रूंगटा,साहित्य में त्रियम्बक शर्मा,चिकित्सा में डॉक्टर कौशलेंद्र ठाकुर,उद्योग में उमेश चित लांग्या,महिला सशक्तिकरण के लिए श्रीमती सरोजनी पाणिग्रही,खेल में कृष्णा साहू, कला एवं संस्कृति में खुशी जैन ,पर्यावरण के लिए संतोष परासर एवं जन जागरण के लिए संजय देशमुख को शपथ फाउंडेशन द्वारा भिलाई रत्न से सम्मानित किया गया भिलाई रत्न का सम्मान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग,कार्यपालक निदेशक श्री गिरी ,शपथ के संरक्षक वीरेंद्र सतपथी के द्वारा प्रदान किया गया।
*समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली ग्यारह सामाजिक संस्था शेयर एंड केयर हुडको,भिलाई नायर समाजम महिला विंग,अक्षय पात्र फाउंडेशन,भिलाई बंगाली समाज,छत्तीसगढ़ अग्निकुल क्षत्रिय समाजाम भिलाई,छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई,महाराष्ट्र महिला मंडलभिलाई,गुजराती महिला मंडल भिलाई,गायत्री परिवार युवा संगठन, शेरे खुदा मस्जिद कमेटी,हजरत बानो फातिमा जोहरा कमेटी भिलाई को विशिष्ट सेवा सम्मान का मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम में स्वयं सिद्धा की अध्यक्ष एवं शपथ फाउंडेशन के कोर कमेटी की सदस्य डॉ सोनाली चक्रवर्ती द्वारा लिखित एवं निर्देशित भिलाई की बहु का लाइट एवं साउंड शो कार्यक्रम दर्शको को भाव विभोर कर दिया। भिलाई की थीम पर ड्राइंग प्रतियोगिता के बच्चो को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। विकाश जायसवाल द्वारा दर्शको से भिलाई पर आधारित प्रश्नोत्री में दर्शको ने सही जबाव देकर शपथ फाउंडेशन का मेडल प्राप्त किया।अपने अतिथि उद्वोधन में पुलिस अधीक्षक श्री गर्ग ने कहा की शपथ फाउंडेशन का कार्य प्रसंसनीय है,भिलाई की संस्कृति इसे मिनी इंडिया बनाती है।विधायक रीकेश सेन ने कहा की कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि भिलाई वासियों को एक नए बड़े ऑटोटोरियम की सौगात मिलेगी।कार्यपालक निदेशक श्री गिरी ने कहा की शपथ फाउंडेशन प्रतिवर्ष थैंक यू भिलाई का आओजन कर भिलाई इस्पात संयंत्र के स्थापना की ऐतिहासिक तिथि की याद दिलाता है साथ भिलाई में पले बढ़े ऐसे लोग जो भिलाई का नाम पूरे भारत में रोशन कर रहे है उनका सम्मान करना समाज के लिए एक अनुकरणीय कार्य है।तीन घंटे के कार्यक्रम की संजीदगी को देखकर पुलिस अधीक्षक श्री गर्ग सपत्नीक उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में विगत वर्ष भिलाई रत्न से सम्मानित प्रोफेसर महेश शर्मा,श्रीमती हंसा शुक्ला, डॉ सुधीर गांगेय, एस स्वामीनाथन, बालू राम वर्मा,प्रभंजय चतुर्वेदी, बी पोल्लम्मा,राजेश्वर राव,राजेंद्र प्रसाद,तथा भिलाई विशेष क्षेत्र प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह सहित भिलाई के अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख लोग उपस्थित थे।
अतिथियों को सम्मान संरक्षक वीरेंद्र सतपथी एवं अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से अनिल शुक्ला एवं सोनाली चक्रवर्ती ने तथा आभार अमिताभ भट्टाचार्य ने किया.
🟥🟥🟥🟥🟥🟥