- Home
- Chhattisgarh
- ‘जन-जन को साक्षर बनाना है, शत प्रतिशत मतदान करना है’ इस अभियान का शुभारंभ ‘ उल्लास’ कार्निवाल ने किया : ‘ स्वयंसिद्धा’ समूह हुई सम्मानित
‘जन-जन को साक्षर बनाना है, शत प्रतिशत मतदान करना है’ इस अभियान का शुभारंभ ‘ उल्लास’ कार्निवाल ने किया : ‘ स्वयंसिद्धा’ समूह हुई सम्मानित
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : ‘जन-जन को साक्षर बनाना है ,शत प्रतिशत मतदान करना है”
इस अभियान का शुभारंभ ‘उल्लास’ कार्निवल नाम से दुर्ग जिला प्रशासन द्वारा 27 फरवरी को जिलाधीश सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में 500 से अधिक स्कूल व महाविद्यालय के छात्र छात्राएं शामिल हुए एवं विधानसभा चुनाव में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के कई कार्यक्रम जिसमें नुक्कड़ नाटक,रैम्प शो,शॉर्ट फिल्म, बैंड आदि के द्वारा जिले व प्रदेश में महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उल्लेखनीय कार्य के तहत स्वयंसिद्धा ए मिशन की डॉ. सोनाली चक्रवर्ती व उनकी टीम को कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया।
डॉ सोनाली चक्रवर्ती ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की प्रगति महिलाओं की वोटिंग प्रतिशत बढ़ाकर ही सुनिश्चित किया जा सकता है। कलेक्टर सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी ने सभी को साक्षरता व मतदान जागरूकता का संकल्प दिलाया।इस अवसर पर जिला प्रशासन के सीईओ, पुष्पा पुरुषोत्तम, अमित घोष के साथ अन्य पदाधिकारी एवं स्वयंसिद्धा समूह से संरक्षक डॉ. रजनी नेल्सन, रीता वैष्णव, वैशाली संतोष, रत्ना दुफारे,गीता चौधरी, राजकुमारी,देबजानी,अर्चना सेनगुप्ता,अनीता चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे।
🟥🟥🟥🟥🟥🟥