- Home
- Chhattisgarh
- खास खबर : लिंक खोलकर जरूर देखें…
खास खबर : लिंक खोलकर जरूर देखें…
🟥
छत्तीसगढ़ राज्य बनेगा ई- गवर्नेंस मॉडल
विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश को ई-गवर्नेंस में मॉडल राज्य बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. इसकी झलक चालू विधानसभा सत्र में पेश वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में दिखी भी है. प्रदेश में योजनाओं की ई- मॉ निटरिंग पारदर्शी प्रशासन और आईटी आधारित कर प्रणाली विकसित करने का लक्ष्य है. इसके लिए छत्तीसगढ़ सेंटर फॉर स्मार्ट गवर्नेस की स्थापना की जाएगी. सभी विभागों में आईटी के उपयोग को बढ़ाने के लिए आवश्यक हार्डवेयर और सॉफ्ट वेयर की व्यवस्था के लिए 266 करोड़ रुपये बजट में रखे गए हैं.
• कुछ महत्वपूर्ण-
• अटल डैशबोर्ड से योजनाओं की मॉनिटरिंग
• बिजनेस इंटेलिजेंस यूनिट
• चार नए साइबर थाना
• विश्वस्तरीय आईटी सेक्टर
• धोखाधड़ी और बेनामी लेन देन पर अंकुश
• ऑप्टिकल फाइबर केबल से जुड़ी 9804 ग्राम पंचायतें
🟥
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा…
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ममता बनर्जी को पत्र लिखकर कहा-
पश्चिम बंगाल में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को संज्ञान में लेकर कारवाई करने की मांग की है.प्रदेश में माताओं और बहनों के साथ जो घटनाएं प्रकाश में आई है, वो हृदयविदारक है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिखा-
आपके प्रदेश के ‘संदेशखाली’ में 50 से अधिक जनजाति समुदाय की महिलाओं के साथ दुष्कर्म एवं हजारों आदिवासियों से उनकी जमीन छीन लेने, मनरेगा मजदूरी का पैसा छीन लेने जैसी वारदातों ने मानवता को कलंकित किया है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्र में लिखा-
इतिहास गवाह है, नारी सशक्तिकरण का आंदोलन बंगाल प्रांत से प्रारंभ हुआ था. बंगाल की भूमि जिसकी सांस्कृतिक समृद्धि है, उसको विश्व जानता है. ऐसे राज्य में समाज के वंचित वर्ग के साथ हो रहे अत्याचार को सभ्य समाज सहन नहीं कर सकता. ऐसे समय आपके नेतृत्व में हो रहे यह निहायत निंदनीय है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिखा-
महज तुष्टिकरण और वोट की राजनीति के कारण इस तरह राज्य के आदिवासियों की जान खतरे में डालना असहनीय है. आपसे शाहजहाँ और सिराजुद् दीन जैसे अपराधियों के साथ- साथ उनके राजनीतिक संरक्षकों के खिलाफ कानूनी कारवाई करने का आग्रह करता हूँ.
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री होने के नाते आपसे आशा है कि आप दोषियों को सजा दिलाने में त्वरित कारवाई व निर्देश देंगी.
🟥
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की घोषणा : गौसेवक साधराम यादव हत्याकांड की होगी एनआईए जाँच
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ठाकरे परिसर में परिजनों से मुलाकात के बाद बोले-
छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लालपुर कला गांव में गौसेवक साधराम यादव की आतंकी संगठन आई एसआईएस की तर्ज पर हुई निर्मम हत्या की जांच एनआईए [राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण] को सौंपने का निर्णय लिया है.
ज्ञात हो कि 20, जनवरी 2024 को साधराम यादव की गौशाला से घर लौटते समय 6 लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी.
🟥
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बजट सत्र में कहा- कांग्रेस का पांच साल भय व भ्रष्टाचार का था
छत्तीसगढ़ का विधानसभा बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए बुधवार को स्थगित हो गया. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा-
बीते पांच साल प्रदेश में भय और भ्रष्टाचार का राज था. दो माह के कार्यकाल में हमने कानून व्यवस्था में कसावट लाते हुए भयमुक्त वातावरण का निर्माण किया है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पहली बार चुनकर आए विधायकों को बधाई दी.
▪️▪️▪️▪️▪️▪️