- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ आसपास भिलाई इस्पात संयंत्र की खबरें…
छत्तीसगढ़ आसपास भिलाई इस्पात संयंत्र की खबरें…
👉 ‘बीएमएस’ के पदाधिकारी
🟥
भिलाई इस्पात मजदूर संघ की 6 मार्च को बोरिया गेट में जंगी प्रदर्शन…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : ‘बीएमएस’ ने 6 मार्च, 2024 को कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूर्ण कराने एवं उच्च प्रबंधन का ध्यानआकर्षित करने हेतु एक दिन का सुबह 6 से 8 बजे तक बोरिया गेट के बाहर चाइना बाजार में कर्मचारियों के सहयोग से जंगी प्रदर्शन करने जा रही है.
‘भिलाई इस्पात मजदूर संघ’ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने विशाल जंगी प्रदर्शन में संयंत्र के कर्मचा रियों को शामिल होने का आग्रह किया है. प्रदर्शन में समस्त मुद्दों की जानकारी पर्चा वितरण के माध्यम से दी जाएगी.
👉 चन्ना केशवलू प्रदर्शन के सम्बंध में बैठक लेते हुए…
2017 से लंबित वेतन समझोता पूर्ण न होना, 39 महीने का एरियर्स, रात्रि पाली भत्ता, एचआरए और इंसेटिव स्कीम रिवाइज का अभी तक कोई निदान नहीं किया जाना. इसके अलावा टाउनशिप के आवासों की दयनीय हालत प्रदर्शन का मुद्दा है.
प्रदर्शन आयोजन में प्रमुख रूप से कर्मचारियों से मिलकर उनका समर्थन और पंपलेट वितरण में उपस्थित रहेंगे-
‘बीएमएस’ के कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर सिंह, उपाध्यक्ष आईपी मिश्रा, उमेश मिश्रा, शारदा गुप्ता, मृगेंद्र कुमार, विनोद उपाध्याय, दिल्ली राव, संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, हरिशंकर चतुर्वेदी, भूपेंद्र बंजारे, जोगिंदर कुमार, सचिव संजय कुमार साकुरे, अखिलेश उपाध्याय, वेंकट रमैया, सुदीप सेन, अशोक कुमार, संतोष पाराशर, राम कुमार साहू घनश्याम साहू, जॉन आर्थर, प्रकाश अग्रवाल और शीर सागर.
▪️▪️▪️
🟥
भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एम्पलाईज एसोसिएशन द्वारा विश्व महिला दिवस पर ‘महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान समारोह’…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : ‘भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी एसोसिएशन’ के महासचिव विजय कुमार रातरे ने बताया-
एसोसिएशन और ऑफिसर्स ए सोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में विश्व महिला दिवस के अवसर पर ‘महिला सशक्तिकरण एवं सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया.
आयोजन में मुख्यअतिथि कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन पवन कुमार के साथ अन्य विशिष्ट अतिथि ‘ऑफिसर्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष एवं चेयरमैन ‘सेफी’ के नरेंद्र कुमार बंछोर, ओ एंड एम के महाप्रबंधक श्रीमती शशि चादू, सहायक महाप्रबंधक श्याम नेगी, ‘ऑफिसर्स एसोसिएशन’ के महासचिव परविंदर सिंह और कार्यक्रम के अध्यक्ष ‘एससी-एसटी’ के अध्यक्ष कोमल प्रसाद थे.
अपने उद्बोधन में अतिथियों ने कहा कि-
माँ अपनी संतानों की प्रथम गुरु होती हैं. अपने बच्चों में बेटा-बेटी का फर्क न करें. आज महिलाएं सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं वैचारिक रूप से सशक्त हो रही हैं. महिलाएं आज न सिर्फ जमीन पर बल्कि चांद से भी दूर अंतरिक्ष में भी अपनी पहुँच बना चुकी हैं.
कोमल प्रसाद ने कहा- हमारा एसोसिएशन समाज में रचनात्मक कार्य करने में विश्वास रखता है. आज हम इस समारोह में महिला शक्तियों द्वारा संचालित विभिन्न समितियों का सम्मान कर रहे हैं.
▪️
सम्मानित महिला समिति-
• सतनामी जागरण महिला समाज कल्याण • रानी पद्मावती समिति • मिनीमाता स्व सहायता समूह • गोंडवाना समृद्धि समिति • सांस्कृतिक कला सुवा • कोयतूर महिला स्व सहायता समूह • सतनामी समाज महिला समिति • जय सतनाम महिला कल्याण समिति • मिनिमाता महिला समिति • जनकल्याण महिला समिति • माता प्रताप पुरहिन महिला समिति • प्रगतिशील महिला समिति • शीतल शक्ति स्वयं सहायता समिति • सर्व समाज महिला समिति • स्वावलंबन महिला समिति • सखी- सहेली महिला समिति • तेजस्वी महिला समिति • सामाजिक बीसी समिति • मिनिमाता सामाजिक बीसी समिति • आदिवासी मातृशक्ति संगठन • करुणा स्व सहायता समूह • सतनाम सेवा समिति • महिला बीसी समिति • स्वयं सारथी बहु उद्देशीय महिला समिति • डॉ. अंबेडकर बुन्देलखण्ड समिति • गुरप्रीत स्व सहायता समूह • सत्यम शिवम स्व सहायता समूह • दुर्ग तहसील सतनामी समाज • गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज ‘उड़ान’ सहित भिलाई इस्पात संयंत्र के जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सफाई कामगार.
कार्यक्रम में श्रीमती मीनू चौहान की सुमधुर आवाज और श्रीमती रेशमा आनंद एवं श्रीमती शीतल चेलक ने कविता भाषण की प्रस्तुति दी.
इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारी चेतनलाल राणा, कुमार भारद्वाज, वेदप्रकाश सूर्यवंशी ,संत ज्ञानेश्वर गायकवाड़, कालीदास बघेल, उत्तम मंडावी, अनिल कुमार खेलवार, नरेश चंद्रा, एनएल राय और जितेंद्र कुमार भारती उपस्थित थे.
▪️▪️▪️
🟥
स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड [सेल] प्रबंधन के साथ कार्मिकों के सैलरी अकाउंट के संबंध में एक एमओयू निजी बैंक [कोटक महिंद्रा बैंक] के साथ हुआ…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास। न्यूज़] : स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड [सेल] प्रबंधन के साथ संयंत्र में कार्मिकों के वेतन अकाउंट के संबंध में एक ‘एमओयू’ निजी बैंक कोटक महिंद्रा बैंक के साथ हुआ है. इस संबंध में कोटक महिंद्रा बैंक के रीजनल मैनेजर [महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ प्रभारी] प्रसाद गुल्हाने ‘स्टील एम्पलाइज यूनियन इंटक’ कार्यालय पहुँचकर सेल प्रबन्धन के साथ हुई कार्मिकों के वेतन खाता के लिए हुए ‘एमओयू’ पर विस्तृत जानकारी दी.
कहा यह स्कीम सैलरी अकाउंट स्कीम है. इसके तहत कार्मिकों की सैलरी या सेवानिवृत होने के बाद पेंशन इस अकाउंट में आनी चाहिए, तभी इस सुविधाओं का लाभ मिलेगा. इस स्कीम के तहत मिलने वाली सुविधा सिर्फ सेल कर्मचारियों के लिए है.
इस स्कीम में नि:शुल्क लॉकर सुविधा एवं जीरो प्रीमियम पर 40 लाख का एक्सिडेंटल इंश्योरेंश और डेबिट कार्ड यूजर के लिए 50 लाख का एडिशनल एक्सिडेंटल लाभ भी रहेगा. अकाउंट होल्डर को साल में 30 दिन का अस्पताल में भर्ती होने पर प्रतिदिन 1000 रु. प्रतिपूर्ति लाभ मिलेंगे.
बैंक अधिकारी ने बताया कि इस अकाउंट में 25 हजार तक की राशि होने पर 4% ब्याज और 25 हजार की जमा राशि पर 7% ब्याज का प्रावधान भी है.
मेडिकल पॉलिसी पर 823 रु. का टॉप-अप करने पर 30 लाख रुपये की पालिसी लाभ मिलेगा. पर्सनल ऋण पर 9.99% और गृह ऋण में 8.4% ब्याज होगा. 4 लाख रु. का एजुकेशन ऋण की भी सुविधा होगी.
इस दौरान कोटक महिंद्रा बैंक के ब्रांच मैनेजर संतोष सोनी, बैंक अधिकारी श्रधा खेड़डेकर, इदरीश पटेल, इंटक के महासचिव वंशबहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरण वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष किचलू सहित अनेक ‘इंटक’ के पदाधिकारी उपस्थित थे.
▪️▪️▪️