- Home
- Chhattisgarh
- साहित्य संस्था ‘एकत्र’ : स्व. पकंज उधास को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई गज़लों पर आधारित गज़ल संध्या के माध्यम से…
साहित्य संस्था ‘एकत्र’ : स्व. पकंज उधास को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई गज़लों पर आधारित गज़ल संध्या के माध्यम से…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : साहित्य संस्था “एकत्र ” एवं आर.के. म्यूजिक स्टूडियो, भिलाई’ के तत्वावधान में मशहूर गायक स्व.पंकज उधास को श्रद्धांजलि देने हेतु उनकी ग़ज़लों पर आधारित ग़ज़ल संध्या का आयोजन दिनांक 02.03.2024 को रशियन काम्प्लेक्स में श्री महेश कुमार विनोदिया के निवास पर किया गया।
कैंसर पीड़ितों की सेवा करने वाले एक नेक दिल इंसान, जिन्होंने ग़ज़ल गायकी को नया आयाम दिया और ग़ज़ल को आम लोगों तक पहुंचाया, नए फ़नकारों को मौक़ा देने वाले एक महान ग़ज़ल गायक,पदम्श्री पंकज उधास जी हमारे बीच से अचानक ही चले गए हैं, उनकी प्रसिद्ध ग़ज़लों की प्रस्तुति देकर, उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
सर्वप्रथम स्व.श्री पंकज उधास जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि दी गयी एवं दो मिनिट के मौन के बाद ग़ज़ल संध्या के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध सिंगर नीरज मडरिया एवं ग़ज़ल फ़नकार परन राज भाटिया ने पंकज उधास जी की ग़ज़लों की शानदार प्रस्तुति दी , संगीत संचालन तरूण पहाड़े द्वारा सिंथेसाइजर पर व सुश्री पूनम सर्पे द्वारा तबले पर हुआ एवं हारमोनियम पर परन राज भाटिया द्वारा संगत दी गई।
इस ख़ूबसूरत ग़ज़ल संध्या में मंच संचालन दुर्ग की जानी मानी ग़ज़लकार शुचि ‘भवि’ द्वारा किया गया ,कार्यक्रम को टेक्निकल सहयोग जगजीत सिंह भाटिया द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक श्री संजय गजभिए विशेष रूप से उपस्थित रहे एवं उनके द्वारा ग़ज़ल “सबको मालूम है मैं शराबी नहीं” की प्रस्तुति भी दी गई।
कार्यक्रम का फ़ेसबुक लाईव प्रसारण भी किया गया
अन्त में “एकत्र”संयोजक महेश कुमार विनोदिया द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों एवं श्रोतागणों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में जयंत भोसले,बाबू राम वर्मा, मनोहर लाल, अशोक माहौर, रामजी कोरी, हरिकिशन सिंह केन,एस के तिवारी, गोवर्धन लाल सर्पे , शुधीर वैश्य, प्रकाश राजिम वाले, महेंद्र पटेल, जानकी प्रसाद, ऋषभ विनोदिया, संजय भरने,प्रकाश बेहरा,शरद कोकास, श्रीमती गीता लाल, मधु विनोदिया,शुभा वैश्य ,अन्जना सर्पे, रेहाना अली, श्रीमती राजमवाले, श्रीमती गजभिए, ज्योति वर्मा आदि उपस्थित थे।
शुचि ‘भवि’
▪️▪️▪️▪️▪️▪️