- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ की 5 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के ऐलान का इंतज़ार, आज जारी हो सकती है चौथी लिस्ट
छत्तीसगढ़ की 5 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के ऐलान का इंतज़ार, आज जारी हो सकती है चौथी लिस्ट
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। अलग अलग राज्यों के लिए 139 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो गई है, लेकिन अब तक छत्तीसगढ़ की बची हुई पांच सीटों पर फैसला नहीं हो सका है। जबकि बीजेपी ने एक साथ ही अपने पूरे 11 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया था। लोगों की नजरें खासकर से बस्तर सीट पर लगी हुई है, क्योंकि इस सीट पर पहले चरण में ही वोटिंग होनी है। वर्तमान में यहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सांसद हैं। खबरें यह कहती हैं कि हाल ही में विधानसभा चुनाव में पराजित होने के कारण वे इस बार कांकेर सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं।
जिन सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों के ऐलान नहीं किए हैं, उनमें बस्तर के साथ साथ सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर और कांकेर का भी मामला लटका हुआ है। इन दिनों कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठकें लगातार हो रही हैं। छत्तीसगढ़ को लेकर चर्चा के बाद भी बची हुई सीटों के बारे में नया अपडेट सामने नहीं आ पा रहा है। इस 57 प्रत्याशियों वाली दूसरी सूची (21 मार्च) के पहले 8 मार्च को पार्टी ने 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी।
इस लिस्ट में राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दुर्ग से राजेंद्र साहू, कोरबा से ज्योत्सना महंत, जांजगीर-चांपा से शिव डहरिया, महासमुंद से ताम्रध्वज साहू और रायपुर से विकास उपाध्याय का नाम शामिल था। सूत्रों का कहना है जो सीटें बची रह गई हैं, उनमें से तीन पर कई नेता दावा ठोक रहे हैं, इसलिए पार्टी सभी को विश्वास में लेकर ही फैसला करना चाहती है।
पहली सूची जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कई नेताओं में नाराजगी देखने को मिली थी। कुछ नेता तो पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। उधर पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पांच सीटों के बारे जल्द निर्णय लिया जाएगा।