- Home
- Chhattisgarh
- देवांगन जन कल्याण समिति : परमेश्वरी मंदिर का 15वां स्थापना दिवस एवं होली मिलन : दीपावली जैसे रोशन और होली के रंगों का अद्भुत संगम देखने को मिला…
देवांगन जन कल्याण समिति : परमेश्वरी मंदिर का 15वां स्थापना दिवस एवं होली मिलन : दीपावली जैसे रोशन और होली के रंगों का अद्भुत संगम देखने को मिला…
भिलाई [छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : प्रगति नगर रिसाली भिलाई स्थित “परमेश्वरी मंदिर” का 15 वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को भक्ति पूर्ण माहौल में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर देवांगन समाज द्वारा होली मिलन का भी आयोजन किया गया था। होली मिलन समारोह में नगाड़ों की थाप पर समाज की महिलाएं एवं पुरूष थिरकते रहे। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होकर मां परमेश्वरी की विशेष आरती में शामिल हुए और नंगाड़ों के थाप के बीच फूलों की होली खेली। इस तरह परमेश्वरी मंदिर परिसर में दीवाली की रोशनी एवं होली के रंगों का अद्भुत संगम देखने को मिला।
देवांगन जन कल्याण समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन की अगुवाई में उपस्थित जन समुदाय द्वारा माता परमेश्वरी की विशेष आरती की गई। इसके लिए समिति के सभी सदस्य अपने-अपने घरों से आरती की थाल सजाकर लाए थे। आरती के बाद जस गीत टीम द्वारा जोरदार जस गीतों का गायन किया गया। साथ ही समिति के सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों ने आकर्षक भक्ति गीत गाकर समां बांधा। समारोह में जस गीत, भक्ति संगीत के साथ ही फाग गीत और नगाड़ों की धूम रही। इस अवसर पर मंदिर में विशेष भोग प्रसाद का भी वितरण किया गया। समारोह में देवांगन समाज की महिलाओं, युवाओं एवं वरिष्ठ जनों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई।
इसके पूर्व देवांगन समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने श्रमदान करते हुए मंदिर परिसर की सफाई की और परमेश्वरी उद्यान में रोपे गए पौधों की सिंचाई की। सभी ने संकल्प लिया कि गर्मी में समाज के लोग बारी-बारी से समूह में आकर उद्यान में रोपे गए पौधों को सींचेंगे और देखभाल करेंगे।
मंदिर स्थापना दिवस समारोह के आयोजन को सफल बनाने के लिए आर्थिक सहयोग करने वालों में समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, सचिव विनोद देवांगन, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र देवांगन, विभाग प्रभारी हेम कैलाश देवांगन, शांतिलाल देवांगन, राजू देवांगन, सत्यपाल देवांगन, चैनेश्वर देवांगन, हुकुमचंद देवांगन, जुगल किशोर देवांगन, जनार्दन देवांगन, होमलाल देवांगन, गोवर्धन देवांगन, नरेंद्र देवांगन, जीतेन्द्र बांकुरे, बलदेव देवांगन, राधारमण देवांगन , रूपलाल देवांगन, रामकुमार देवांगन, श्रीमती कल्पना देवांगन मरोदा, कांति देवांगन, मीनाक्षी देवांगन, मधुबाला देवांगन का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक वैशाली नगर के प्रशासनिक प्रतिनिधि एड्वोकेट प्रेमचंद देवांगन, विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता शंकरलाल देवांगन सुपेला, मुरलीधर देवांगन, रामानंद देवांगन उपस्थित थे।
समारोह में श्रीमती सुमन देवांगन, जयश्री देवांगन, शकुंतला बांकुरे, कल्पना देवांगन, भगवती देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, महेश्वरी देवांगन, कल्पना रूपलाल, गायत्री देवांगन, मधुबाला देवांगन, चंद्रप्रभा देवांगन, सरिता देवांगन, नेकप्रभा, दमयंती देवांगन, निशा देवांगन, कामना देवांगन, तनुजा देवांगन, मनीषा बांकुरे आदि सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने आरती की थाल सजाकर माता परमेश्वरी की सामूहिक आरती की और फूलों की होली खेलते हुए नंगाड़ों की थाप पर सामुहिक नृत्य कर शानदार माहौल बनाया।
सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों गजेन्द्र देवांगन एवं राजू देवांगन के नेतृत्व में कु. पायल देवांगन, कु. पूर्वी देवांगन, सरिता देवांगन, विनीता देवांगन, होमलाल देवांगन आदि ने होली पर केन्द्रित संगीतमय गीत गाकर समां बांधा।
आरंभ में जस गीत प्रभारी जयश्री देवांगन एवं उनकी टीम ने मां परमेश्वरी की आराधना में अनेक भक्ति पूर्ण जस गीत प्रस्तुत किया।
देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के द्वारा एक नई पहल करते हुए उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों ने परमेश्वरी उद्यान में रोपित पौधों को पानी से सींचा और उसकी देखभाल का संकल्प लिया।
आप अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष त्रिलोक देवांगन, टेसूराम देवांगन, नारायण देवांगन, हरिशंकर देवांगन, जैतराम देवांगन, श्रवण देवांगन, दयाराम देवांगन, ओमप्रकाश देवांगन, शंकर देवांगन, सुखनंदन देवांगन, सुरेश देवांगन, लक्ष्मीनाथ देवांगन, बेलीराम, श्रीमती संगीता देवांगन, कल्याणी देवांगन, बृज देवांगन, कांति देवांगन, चंचल देवांगन आदि सहित महिलाएं, युवा एवं वरिष्ठ जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समारोह के अंत में सभी उपस्थित जनों के लिए प्रसाद एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी।
आभार व्यक्त ‘देवांगन जन कल्याण समिति’ के सचिव विनोद देवांगन ने की.
🟥🟥🟥🟥🟥🟥