- Home
- Chhattisgarh
- मिसेस कल्चर वर्ल्ड इंटर नेशनल 2024 : शिखा साहू ने किया भारत का प्रतिनिधित्व और बनी विजेता
मिसेस कल्चर वर्ल्ड इंटर नेशनल 2024 : शिखा साहू ने किया भारत का प्रतिनिधित्व और बनी विजेता
वियतमान के हो ची मिन्ह शहर में मिसेस कल्चर वर्ल्ड इंटरनेशनल 2024 का आयोजन जो कि १८ से २४ मार्च तक आयोजित किया गया जिसमें दुनिया के 24 देशों ने हिस्सा लिया था । वहीं छत्तीसगढ़ भिलाई शहर की शिखा साहू का भी इस आयोजन में चयन हुआ था भिलाई शहर की शिखा साहू ने भारत की संस्कृति का प्रतिनिधित्व किया जिसमें शिखा साहू मिसेस कल्चर वर्ल्ड इंटरनेशनल 2024 की विजेता बनी। और भारत का नाम ऊंचा किया। शिखा साहू ने बताया कि आयोजन जो कि सात दिनो तक चला। जिसमें बहुत सारी टास्क दिया गया था जिसमें मैंने अपनी प्रस्तुति बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया। और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।
शिखा साहू ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भारतीय हूं और यहां की संस्कृति भी बहुत अच्छी है। और मैं इस संस्कृति को पूरी दुनिया तक पहुंचाया और भारत का नाम इस आयोजन में आगे बढ़ाया। जिसके लिए मैं आप सभी का स्नेह दिल से धन्यवाद करती हूं।
•••••
Shikha Sahu represented India, became Mrs. Culture World International 2024 Winner
Mrs. Culture World International 2024 was organized in Ho Chi Minh city of Vietnam, which was organized from 18 to 24 March in which 24 countries of the world participated. At the same time, Shikha Sahu of Bhilai city of Chhattisgarh was also selected in this event. Shikha Sahu of Bhilai city represented the culture of India in which Shikha Sahu became the winner of Mrs. Culture World International 2024. And raised the name of India. Shikha Sahu told that the event lasted for seven days. In which many tasks were given in which I presented my presentation in an excellent manner. And gave my excellent performance.
Shikha Sahu said that I am proud that I am an Indian and the culture here is also very good. And I took this culture to the whole world and took India’s name forward in this event. For which I thank you all with love.
❤❤❤❤❤❤