- Home
- Chhattisgarh
- सहकार भारती : भिलाई- दुर्ग महानगर की कार्यसमिति की बैठक : आपके एक मत से एक अच्छी सरकार का निर्माण हो पायेगा






सहकार भारती : भिलाई- दुर्ग महानगर की कार्यसमिति की बैठक : आपके एक मत से एक अच्छी सरकार का निर्माण हो पायेगा
छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़ : ‘सहकार भारती’ भिलाई-दुर्ग महानगर की कार्यसमिति की बैठक विगत दिनों ‘सरस्वती शिशु मंदिर, सेक्टर-4’ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला-दुर्ग प्रमुख दिलेश्वर जी और जिला-दुर्ग कुटुंब प्रबोधन के नेतराम साहू के मुख्य आथिथ्य में सम्पन्न हुआ.
प्रारंभ में भारत माता के तैलचित्र एवं सहकार भारती के संस्थापक स्व. लक्ष्मण राव इनामदार के चित्र पर माल्यार्पण पूजन किया गया.
दिलेश्वर जी ने कहा-
आज पूरे देश में लोकतंत्र के महापर्व की शुरूवात हो गई है. हमें अपना मत महापंचायत में अच्छे नेतृत्वकर्ता को देना है ताकि देश सुरक्षित और विकसित भारत बन सके. हमारे एक मत से ही हम अच्छी सरकार का निर्माण कर पायेंगे. आयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई. श्रीराम हमारी शक्ति के साथ हमारे भारत के सनातन संस्कृति का आधार है.
इस अवसर पर नेतराम साहू, ‘ सहकार भारती’ के संगठन प्रमुख शंकरलाल देवांगन और महिला प्रकोष्ठ प्रदेश प्रमुख लता ऋषि चंद्राकर ने भी संबोधित किया.
बैठक के अंत में ‘सहकार भारती’ के सदस्यों का परिचय एवं वैचारिक विषयों पर आदान- प्रदान भी किया गया.
संचालन ‘सहकार भारती’ भिलाई-दुर्ग के महामंत्री राकेश कुमार शुक्ला और आभार व्यक्त ‘ सहकार भारती’ भिलाई-दुर्ग के अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने किया.
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इन्होंने भागीदारी ली-
लक्ष्मीकांत तिवारी, विक्रमचंद वर्मा, टीआर कनौजे, डॉ. गणेश पाण्डेय, स्वीटी कौशिक, कांति वर्मा, चंद्रकिरण मिश्रा, रमेश शर्मा, सुगंधी सोनी, पूनम सिंह, सतीश पांडे, सीमा निषाद, कंचन सोनी, सरोज सिंह, प्रमिला दुबे, अश्विनी नागले, तरुणा देशमुख, प्रतिमा शर्मा, जी सुकन्या, आरती पांडे, किरण साहू, रुकमणि साहू, चंद्रकला, बबिता केला, इंद्रमणि मिश्रा, अभिनव गुप्ता, कार्तिक दत्त पांडे, रूपचंद्र भोंसले, प्रताप बनर्जी, मनोज ठाकरे, पी श्री निवास राव, सुनिधि नायडू, विजया राव, धनलक्ष्मी राव, आत्मासिंह मुरलीधर, जी वेंकट, रमण सिंह, अयोध्या राय और ‘सहकार भारती’ भिलाई-दुर्ग महानगर के सदस्यगण.
ये जानकारी ‘सहकार भारती’ भिलाई-दुर्ग महानगर के मीडिया प्रभारी अभिनव गुप्ता ने ‘ छत्तीसगढ़ आसपास’ की दी.
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)



ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़