• Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ आसपास संयंत्र की खबरें…

छत्तीसगढ़ आसपास संयंत्र की खबरें…

1 month ago
36

🟥 सेल-बीएसपी का इस्पात अरुणाचल में सेला टनल को प्रदान कर रहा है मजबूती…

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने अरुणाचल प्रदेश में सेला टनल प्रोजेक्ट के निर्माण में उपयोग के लिए 7,300 टन से अधिक इस्पात की आपूर्ति की है। पश्चिम कामेंग जिले में 13,700 फीट की ऊंचाई पर निर्मित टनल तेजपुर को तवांग से जोड़ेगी। दो टनल और एक लिंक रोड वाले इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करना है।

इस परियोजना से क्षेत्र में तेज और सुगम परिवहन संभव होगा। साथ ही टनल का देश के लिए रणनीतिक महत्व भी है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा बनाए गए इस टनल से तवांग तक की यात्रा के समय में लगभग 1 घंटे की कमी आएगी। सेला दर्रा सर्दियों में कुछ महीनों के लिए बंद रहता है। सेला टनल परियोजना, वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of actual control) की ओर सैन्य कर्मियों और उपकरणों की पूरे वर्ष सुगम आवाजाही उपलब्ध कराने के साथ ही पहुंच को आसान करेगा।

सेल के अन्य एकीकृत इस्पात संयंत्रों ने भी परियोजना के लिए स्टील की आपूर्ति की है, भिलाई स्टील प्लांट ने निर्दिष्ट ग्रेड में 6545 टन टीएमटी बार्स, कॉइल्स में 512 टन टीएमटी बार्स, 88 टन वायर रॉड, 46 टन एंगल्स और चैनल्स, 94 टन प्लेट्स और 22 टन जॉयस्ट की आपूर्ति सेला सुरंग परियोजना के निर्माण हेतु किया है।
सेल द्वारा आपूर्ति की गई इस्पात की कुल मात्रा 24,216 टन है। दुर्गापुर स्टील प्लांट और बर्नपुर स्थित इस्को स्टील प्लांट, सेल के अन्य दो इकाइयां हैं जो टीएमटी बार्स और रॉड्स का उत्पादन करते हैं, ने भी क्रमशः 8937 टन और 3118 टन टीएमटी बार्स की आपूर्ति की है। डीएसपी ने टनल परियोजना के लिए 3662 टन जॉयस्ट की आपूर्ति भी की है।
सेल की अन्य दो इकाइयों, बोकारो स्टील प्लांट और राउरकेला स्टील प्लांट, जो मुख्य रूप से फ्लैट प्रोडक्ट्स का उत्पादन करती हैं, ने भी सेला टनल परियोजना के लिए भी स्टील की आपूर्ति की है। बीएसएल ने 55 टन जीसी शीट, 145 टन एचआर शीट और 146 टन एचएसएम प्लेट की आपूर्ति की। आरएसपी ने अपनी प्लेट मिल से 51 टन एचएसएम प्लेट और 522 टन प्लेट की आपूर्ति की है।

उल्लेखनीय है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और राष्ट्रीय महत्व की अन्य परियोजनाओं के लिए स्टील उपलब्ध कराया है। भिलाई ने निर्माणाधीन अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना में उपयोग के लिए अपने बार एंड रॉड मिल से अब तक 1,90,000 टन से अधिक टीएमटी बार की आपूर्ति की है तथा देश की राजधानी में प्रतिष्ठित सेंट्रल विस्टा परियोजना में उपयोग के लिए बार एंड रॉड मिल और मर्चेंट मिल दोनों से एचसीआर ग्रेड में लगभग 8500 टन टीएमटी बार की आपूर्ति की है। भिलाई इस्पात संयंत्र ने समुद्र के ऊपर बने भारत के सबसे लंबे पुल ‘अटल सेतु’ में उपयोग हेतु भी 15,900 टन स्टील की आपूर्ति की है।

•••••

🟥 बीएसपी कर्मचारी एस के डी मिश्रा हुए राज्य खेल अलंकरण समारोह में सम्मानित…

छत्तीसगढ़ राज्य छत्तीसगढ़ राज्य के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मार्च 2024 को आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य खेल अलंकरण समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी श्री एस के डी मिश्रा को शहीद विनोद चौबे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री मिश्रा को यह सम्मान एवं पुरस्कार 14 मार्च 2024 को वर्ष 2020-21 के लिए प्रदान किया गया। शहीद विनोद चौबे पुरस्कार, राज्य के उन पूर्व खिलाड़ियों को दिया जाता है जिनकी उम्र 55 वर्ष या उससे अधिक है, खिलाड़ी ने किसी अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लिया हो, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीता हो या खेल क्षेत्र में कोई उल्लेखनीय सेवा की हो। इसके साथ ही सम्मानित खिलाडी को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के वित्त विभाग के परियोजना अनुभाग में सीनियर सेक्शन असिस्टेंट के रूप में कार्यरत, श्री एस के डी मिश्रा एक अंतर्राष्ट्रीय हैंडबाल प्लेयर हैं। श्री एस के डी मिश्रा, वर्ष 1986 में भिलाई इस्पात संयंत्र से जुड़े और स्पोर्ट्स कोटा से जूनियर असिस्टेंट के रूप में अपना कार्यभार संभाला। श्री मिश्रा ने अब तक कई राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में भाग लिया और विजयी होकर भिलाई इस्पात संयंत्र के साथ-साथ देश का भी नाम रौशन किया है। इन्होंने वर्ष 1990 में रूस में आयोजित सीनियर नेशनल हैंडबाल चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र चैम्पियनशिप में भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व किया। श्री मिश्रा खेल क्षेत्र में कई मेडल और सम्मान प्राप्त किया और कुछ टूर्नामेंट्स में गोल्ड मेडलिस्ट रह कर देश को गौरवांवित किया। उन्होंने बतौर प्लेयर, कोच और रेफरी खेल जगत में अपनी छाप छोड़ी है ।
राज्य खेल अलंकरण समारोह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य, राज्य के खिलाड़ियों की उपलब्धियों को चिन्हित करते हुए उनकी प्रतिभा का सम्मान करना, उनकी पहचान करना और राज्य में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करना है। इस वर्ष राज्य खेल अलंकरण समारोह में, वर्ष 2019-20 और 2020-21 में उनकी उपलब्धियों के लिए राज्य के कुल 544 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। विजेताओं को नकद पुरस्कार, एक मानक प्रमाण पत्र, पट्टिका, एक ब्लेज़र और टाई प्रदान की गई है।

•••••

🟥 बीएसपी द्वारा संचालित ज्ञानोदय छात्रावास का होगा राजहरा छात्रावास में विलय…

भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग (सीएसआर) द्वारा संचालित भिलाई स्थित ज्ञानोदय छात्रावास का विलय, राजहरा माइंस स्थित चित्रकोट छात्रावास में होने जा रहा है। यह निर्णय छात्रावास के बच्चों को और भी बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। इसका मुख्य कारण है, कि इन छात्रावासों में वनांचल क्षेत्र के विद्यार्थियों की संख्या अधिक होती है। छात्रावास के विलय से उन्हें और भी आसानी होगी, वनांचल क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा और लोग शिक्षा के प्रति जागरूक भी होंगे, जो उनके सम्पूर्ण विकास में सहायक होगा।
संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा निम्न वर्ग को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, भिलाई सेक्टर-5 में ज्ञानोदय छात्रावास और राजहरा में चित्रकोट छात्रावास स्थापित किये गये थे। भिलाई स्थित छात्रावास में संयंत्र के परिधीय क्षेत्र व वनांचलों में रहने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं -12वीं में पढ़ने हेतु निःशुल्क आवास, शिक्षा, भोजन एवं अन्य सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाती हैं। साथ ही संध्या काल में आईआईटी, जेईई, नीट की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है। इसके साथ ही उच्च शिक्षा हेतु सालाना 24000 रूपए की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है। छात्रावास प्रवेश प्रक्रिया के नियमानुसार 10वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। वही संयंत्र की दूसरी शाखा राजहरा स्थित छात्रावास में कक्षा 6वीं से 10वीं तक के बच्चों को निःशुल्क आवास, शिक्षा, भोजन के साथ-साथ अन्य सुविधाएँ भी उपलब्ध करायी जाती है।
छात्रावास प्रभारी श्री विजयनाथ वर्मा ने बताया कि छात्रावास में वर्तमान सत्र के कुल 26 छात्र हैं, जिनमें से केवल 10 छात्र शेष रह गए हैं, जो जेईई की परीक्षा तिथि तक छात्रावास में ही रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इनकी कोचिंग की सुविधा छात्रावास में ही उपलब्ध करायी गयी है। परीक्षा की तैयारी से लेकर छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुँचाने और वापस लाने के साथ ही भोजन एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करने का दायित्व भिलाई इस्पात संयंत्र का है।
परीक्षा उपरांत भिलाई के ज्ञानोदय छात्रावास को राजहरा में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जहाँ एक ही छात्रावास में कक्षा 6वीं से 12वी तक के बच्चों को निःशुल्क आवास के साथ शिक्षा, भोजन एवं अन्य सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। संयंत्र इस्पात उत्पादन के साथ–साथ बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु सुदृढ़ कदम बढ़ा रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ऐसे ही नयी-नयी पहल का प्रयास करता रहता है, जिससे हर वर्ग, जाति, समुदाय के बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपना सुनहरा भविष्य तैयार कर सके। संयंत्र के इन्ही प्रयासों का नतीजा है कि आज भिलाई, शिक्षा का हब है।
भिलाई इस्पात संयंत्र उन सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम में से एक है, जो भारत के आर्थिक विकास में योगदान करने के साथ-साथ शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहा है। बीएसपी की सफलता के अनेकों उदाहरण हैं, और ऐसे अनोखे पहल में से भिलाई स्थित ज्ञानोदय छात्रावास एक है। इस छात्रावास से पढ़कर निकले विद्यार्थीयों में से कुछ इंजिनियर बने तो कुछ पुलिस बल के अच्छे पद पर कार्यरत है। कई छात्रों का चयन आईआईटी में भी हुआ है। इन छात्रों की उपलब्धियां बीएसपी के शिक्षा जगत में सफलता को दर्शाती है और इनकी सफलता बीएसपी को ऐसे अनेक पहलों के लिए प्रेरित करती है।

•••••

🟥 बीएसपी में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस व आंबेडकर जयंती का आयोजन…

भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस तथा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के राष्ट्र निर्माण में योगदान को स्मरण करने अम्बेडकर जयंती का आयोजन किया जाता है। गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर पूरे देश में 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस की थीम ‘अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्र निर्माण में योगदान दें’ है। इस दिन अग्नि सुरक्षा के प्रति जनता में जागरूकता पैदा करने हेतु अनेक कार्यक्रम चलाए जाते हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन केन्द्र परिसर में 14 अप्रैल को प्रातः 08:00 बजे से राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस का भव्य आयोजन किया जाएगा। अग्निशमन जवानों की शानदार परेड, अग्निशमन वाहनों, यंत्रों, सुरक्षा उपकरणों का बेहतरीन प्रदर्शन भी किया जाएगा। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा सेक्टर-6 स्थित बीएसपी हायर सेकेण्डरी स्कूल में प्रातः 10 बजे से आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब आम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
भिलाई अग्निशमन सेवा अपनी कार्य कुशलता और निपुणता को बरकरार रखते हुए आज देश के श्रेष्ठ औद्योगिक अग्निशमन सेवाओं में से एक है। अग्निशमन सेवा विभाग अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित होकर राष्ट्र के प्रति समर्पित है। भिलाई इस्पात संयंत्र के स्थापना काल से ही भिलाई अग्निशमन विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र के अलावा छत्तीसगढ़ में होने वाले अग्नि दुर्घटनाओं में भी अपनी विशेष सेवाएं प्रदान करते आ रहा है।
भिलाई अग्निशमन सेवा, संयंत्र एवं टाउनषिप क्षेत्र की अग्नि दुर्घटनाओं के अलावा राज्य शासन के बुलावे पर शहरी क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्रों की अग्नि दुर्घटनाओं को बुझाने में सहायता करता है। क्षेत्र की बड़ी अग्नि दुर्घटनाओं में विभाग द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान कर भारी क्षति से बचाया गया है।
विदित हो कि दिनांक 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई डॉक यार्ड में हुई भीषण अग्नि दुर्घटना पर काबू पाते हुए 66 अग्निशमन वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था। बलिदान और शौर्य के इस पल को यादगार बनाए रखने तथा राष्ट्र की जन-धन की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले अग्निवीरों को भावभीनि श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं अग्नि सुरक्षा के लिए जनता में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से 14 अप्रैल को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन शहीद अग्निवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ विविध प्रदर्शन के माध्यम से अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता तथा राष्ट्र एवं संयंत्र के जन धन की रक्षा पूरी तन्मयता से करने की शपथ ली जाती है।
अम्बेडकर जयंती
भारतरत्न डॉ भीमराव आम्बेडकर भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मन्त्री, भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं में से एक थे। इस वर्ष 134वीं आम्बेडकर जयंती का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन डॉ आम्बेडकर जी के कार्य, विचारधारा तथा उनके जीवन के संघर्ष को समाज के कल्याण हेतु लोगों तक पहुंचाया जाता है।

▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

breaking Chhattisgarh

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट, बिलासपुर से देवेंद्र सिंह यादव को मिला टिकट

breaking Chhattisgarh

पीएम मोदी वाराणसी से, रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल, कोरबा से सरोज पांडेय को मिला टिकट, लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की

breaking jobs

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में कांस्टेबल के लगभग 6000 पदों पर निकली भक्ती

breaking Chhattisgarh

विधायक किरण सिंह देव को छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी

breaking Chhattisgarh

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की

breaking Chhattisgarh

संविदा कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने दिया बड़ा बयान

breaking Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के इस सीट पर भाजपा ने किया प्रत्याशी का ऐलान

breaking Chhattisgarh

पूर्व पीएम के नाती विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह संभालेंगे छत्तीसगढ़ बीजेपी मीडिया प्रमुख की जिम्मेदारी

breaking Chhattisgarh

49 लाख घरेलू और बीपीएल उपभोक्ताओं को भूपेश सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

breaking Chhattisgarh

बहुजन समाज पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया पहला लिस्ट, वर्तमान विधायकों को मिली टिकट

breaking National

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता हुई बहाल, आदेश हुआ जारी

breaking City

🎂 भिलाई : बांग्ला और हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि प्रकाश चंद्र मण्डल के जन्मदिन पर अनंत बधाई व शुभकामनाएँ

breaking National

मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत

breaking National

ट्रकों और बड़ी गाड़ियों के खाई में गिरने की क्या वजह है, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया राज्यसभा में, दुर्घटना रोकने के लिए नई तकनीक के बारे में दी जानकारी

breaking Chhattisgarh

दृष्टिबाधित एथलीट छत्तीसगढ़ की ईश्वरी निषाद ने चाईना में एशियन पैरा एथलेटिक्स के लिए किया क्वालीफाई

breaking Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में इस तारीख से लग सकती है आचार संहिता

breaking Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि का आदेश हुआ जारी, वेतन वृद्धि का लाभ इन संविदा कर्मियों को नहीं मिलेगा

breaking Chhattisgarh

सीएम बघेल ने विधानसभा में की कई बड़ी घोषणाएं

breaking Chhattisgarh

भिलाई : बंगीय साहित्य समिति द्वारा आयोजित प्रति शनिवार को ‘ कॉफी विथ आड्डा ‘ में विचार – विमर्श, चर्चा, काव्य पाठ…

breaking Chhattisgarh

वर्तमान विधायक की राह नही होगी आसान, यह दिग्गज भी है लाइन पर, बिगड़ सकते हैं सियासी समीकरण

कविता

poetry

रचना आसपास : फरीदा शाहीन

poetry

रचना आसपास : गिरीश चंद्र मिश्र ‘शरद’

poetry

कविता आसपास : श्रीमती सोमाली शर्मा

poetry

कविता आसपास : रंजना द्विवेदी

poetry

कविता आसपास : विद्या गुप्ता

poetry

रचना आसपास : दीप्ति श्रीवास्तव

poetry

कविता आसपास : पल्लव चटर्जी

poetry

कविता आसपास : बांग्ला कवि पं. बासुदेव भट्टाचार्य : बांग्ला से हिंदी अनुवाद कवि गोविंद पाल

poetry

कविता आसपास : वर्षा ठाकुर

poetry

कविता : बसंत राघव

poetry

ग़ज़ल : तारक नाथ चौधुरी

poetry

रचना आसपास : पल्लव चटर्जी

poetry

कवि और कविता : तेज नारायण राय [ दुमका झारखंड ]

poetry

भारतीय नववर्ष नव संवत्सर विक्रम संवत् २०८१ पर विशेष रचना : श्रीमती वर्षा ठाकुर

poetry

विशेष अवसर पर विशेष कविता : गणेश कछवाहा

poetry

इस माह के कवि : डॉ. प्रेम कुमार पाण्डेय [केंद्रीय विद्यालय, वेंकटगिरी, आंध्रप्रदेश

poetry

विशेष गीत : दशरथ सिंह भुवाल

poetry

🕉 नववर्ष विशेष : डॉ. मीता अग्रवाल ‘मधुर’

poetry

इस माह के कवि : कामरान

poetry

माता कर्मा जयंती विशेष : डॉ. दीक्षा चौबे

कहानी

story

🤣 होली विशेष :प्रो.अश्विनी केशरवानी

story

चर्चित उपन्यासत्रयी उर्मिला शुक्ल ने रचा इतिहास…

story

रचना आसपास : उर्मिला शुक्ल

story

रचना आसपास : दीप्ति श्रीवास्तव

story

कहानी : संतोष झांझी

story

कहानी : ‘ पानी के लिए ‘ – उर्मिला शुक्ल

story

व्यंग्य : ‘ घूमता ब्रम्हांड ‘ – श्रीमती दीप्ति श्रीवास्तव [भिलाई छत्तीसगढ़]

story

दुर्गाप्रसाद पारकर की कविता संग्रह ‘ सिधवा झन समझव ‘ : समीक्षा – डॉ. सत्यभामा आडिल

story

लघुकथा : रौनक जमाल [दुर्ग छत्तीसगढ़]

story

लघुकथा : डॉ. दीक्षा चौबे [दुर्ग छत्तीसगढ़]

story

🌸 14 नवम्बर बाल दिवस पर विशेष : प्रभा के बालदिवस : प्रिया देवांगन ‘ प्रियू ‘

story

💞 कहानी : अंशुमन रॉय

story

■लघुकथा : ए सी श्रीवास्तव.

story

■लघुकथा : तारक नाथ चौधुरी.

story

■बाल कहानी : टीकेश्वर सिन्हा ‘गब्दीवाला’.

story

■होली आगमन पर दो लघु कथाएं : महेश राजा.

story

■छत्तीसगढ़ी कहानी : चंद्रहास साहू.

story

■कहानी : प्रेमलता यदु.

story

■लघु कथा : महेश राजा.

story

■लघु कथा : दीप्ति श्रीवास्तव.

लेख

Article

तीन लघुकथा : रश्मि अमितेष पुरोहित

Article

व्यंग्य : देश की बदनामी चालू आहे ❗ – राजेंद्र शर्मा

Article

लघुकथा : डॉ. प्रेमकुमार पाण्डेय [केंद्रीय विद्यालय वेंकटगिरि, आंध्रप्रदेश]

Article

जोशीमठ की त्रासदी : राजेंद्र शर्मा

Article

18 दिसंबर को जयंती के अवसर पर गुरू घासीदास और सतनाम परम्परा

Article

जयंती : सतनाम पंथ के संस्थापक संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी

Article

व्यंग्य : नो हार, ओन्ली जीत ❗ – राजेंद्र शर्मा

Article

🟥 अब तेरा क्या होगा रे बुलडोजर ❗ – व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा.

Article

🟥 प्ररंपरा या कुटेव ❓ – व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा

Article

▪️ न्यायपालिका के अपशकुनी के साथी : वैसे ही चलना दूभर था अंधियारे में…इनने और घुमाव ला दिया गलियारे में – आलेख बादल सरोज.

Article

▪️ मशहूर शायर गीतकार साहिर लुधियानवी : ‘ जंग तो ख़ुद ही एक मसअला है, जंग क्या मसअलों का हल देगी ‘ : वो सुबह कभी तो आएगी – गणेश कछवाहा.

Article

▪️ व्यंग्य : दीवाली के कूंचे से यूँ लक्ष्मी जी निकलीं ❗ – राजेंद्र शर्मा

Article

25 सितंबर पितृ मोक्ष अमावस्या के उपलक्ष्य में… पितृ श्राद्ध – श्राद्ध का प्रतीक

Article

🟢 आजादी के अमृत महोत्सव पर विशेष : डॉ. अशोक आकाश.

Article

🟣 अमृत महोत्सव पर विशेष : डॉ. बलदाऊ राम साहू [दुर्ग]

Article

🟣 समसामयिक चिंतन : डॉ. अरविंद प्रेमचंद जैन [भोपाल].

Article

⏩ 12 अगस्त- भोजली पर्व पर विशेष

Article

■पर्यावरण दिवस पर चिंतन : संजय मिश्रा [ शिवनाथ बचाओ आंदोलन के संयोजक एवं जनसुनवाई फाउंडेशन के छत्तीसगढ़ प्रमुख ]

Article

■पर्यावरण दिवस पर विशेष लघुकथा : महेश राजा.

Article

■व्यंग्य : राजेन्द्र शर्मा.

राजनीति न्यूज़

breaking Politics

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उदयपुर हत्याकांड को लेकर दिया बड़ा बयान

Politics

■छत्तीसगढ़ :

Politics

भारतीय जनता पार्टी,भिलाई-दुर्ग के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय जे.दानी,लल्लन मिश्रा, सुरेखा खटी,अमरजीत सिंह ‘चहल’,विजय शुक्ला, कुमुद द्विवेदी महेंद्र यादव,सूरज शर्मा,प्रभा साहू,संजय खर्चे,किशोर बहाड़े, प्रदीप बोबडे,पुरषोत्तम चौकसे,राहुल भोसले,रितेश सिंह,रश्मि अगतकर, सोनाली,भारती उइके,प्रीति अग्रवाल,सीमा कन्नौजे,तृप्ति कन्नौजे,महेश सिंह, राकेश शुक्ला, अशोक स्वाईन ओर नागेश्वर राव ‘बाबू’ ने सयुंक्त बयान में भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव से जवाब-तलब किया.

breaking Politics

भिलाई कांड, न्यायाधीश अवकाश पर, जाने कब होगी सुनवाई

Politics

धमतरी आसपास

Politics

स्मृति शेष- बाबू जी, मोतीलाल वोरा

Politics

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हलचल

breaking Politics

राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा- मर्यादित भाषा में रखें अपनी बात

Politics

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने डाॅ. नरेन्द्र देव वर्मा पर केन्द्रित ‘ग्रामोदय’ पत्रिका और ‘बहुमत’ पत्रिका के 101वें अंक का किया विमोचन

Politics

मरवाही उपचुनाव

Politics

प्रमोद सिंह राजपूत कुम्हारी ब्लॉक के अध्यक्ष बने

Politics

ओवैसी की पार्टी ने बदला सीमांचल का समीकरण! 11 सीटों पर NDA आगे

breaking Politics

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ग्वालियर में प्रेस वार्ता

breaking Politics

अमित और ऋचा जोगी का नामांकन खारिज होने पर बोले मंतूराम पवार- ‘जैसी करनी वैसी भरनी’

breaking Politics

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, भूपेश बघेल बिहार चुनाव के स्टार प्रचारक बिहार में कांग्रेस 70 सीटों में चुनाव लड़ रही है

breaking National Politics

सियासत- हाथरस सामूहिक दुष्कर्म

breaking Politics

हाथरस गैंगरेप के घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा, पढ़िए पूरी खबर

breaking Politics

पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना के बाद, पीसीसी चीफ ने जांच समिति का किया गठन