- Home
- Chhattisgarh
- ‘छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन’ की प्रदेश कार्यकारिणी में ‘ छत्तीसगढ़ आसपास’ ग्रुप के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य को प्रदेश संयोजक बनाया गया







‘छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन’ की प्रदेश कार्यकारिणी में ‘ छत्तीसगढ़ आसपास’ ग्रुप के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य को प्रदेश संयोजक बनाया गया
प्रदीप भट्टाचार्य, प्रदेश संयोजक ‘छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन’ छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़ : ‘इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस नई दिल्ली’ से संबद्ध एवं इंडियन ट्रेड यूनियन एक्ट, 1926 के तहत पंजीयक श्रमायुक्त द्वारा पंजीकृत छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन [पंजीयन क्रमांक-571] में विगत दिनों हुए आम सभा में छत्तीसगढ़ आसपास ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ प्रदीप भट्टाचार्य को प्रदेश वर्किंग बॉडी में प्रदेश संयोजक बनाया गया है.
‘छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन’ के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर दुबे ने कार्य कारिणी की सहमति से यह घोषणा वर्ष 2024-25 के लिए की है.
प्रदीप भट्टाचार्य विगत 30 वर्षों से प्रदेश की पत्रकारिता में सक्रिय हैं. प्रदेश के विभिन्न अखबारों में कार्य करने के बाद वर्ष- 2007 से प्रकाशित राष्ट्रीय मासिक पत्रिका ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ में संपादक के रूप में पदस्थ हैं. ‘शेफाली मीडिया पब्लिकेशन ग्रुप, छत्तीसगढ़’ द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘ छत्तीसगढ़ आसपास’ प्रिंट पत्रिका के अलावा ‘छत्तीसगढ़ आसपास वेब पोर्टल और यू ट्यूब चैनल’ के भी संपादक के पद का निर्वाहन कर रहे हैं.
प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा-
वर्ष-2007 से छत्तीसगढ़ राज्य से लोक शिक्षण- लोक जागरण की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका ‘ छत्तीसगढ़ आसपास’ का प्रकाशन प्रारंभ हुआ था. ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के प्रवेशांक अंक का विमोचन प्रदेश के तात्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के करकमलों द्वारा किया गया था.
‘छत्तीसगढ़ आसपास’ प्रकाशन के निरंतर 17 वर्ष हो रहे हैं.पत्रिका में राजनीतिक उठा पटक ही नहीं, अपितु आधुनिक परिवेश की वारदातें, आध्यात्मिक एवं साहित्यिक दृष्टिकोण के साथ अनवरत निकलते रहने की समर्पण भावना होती है. ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ पत्रिका का उद्देश्य किसी पार्टी विशेष का मुखपत्र नहीं है. हमारा सरोकार किसी दल विशेष से नहीं है, बल्कि सत्ता में बैठे हुए सरकार से है, जिसे जनता ने चुना है और जिसे जनता के प्रति उत्तरदायी होना चाहिए.
प्रदेश संयोजक बनाए जाने पर प्रदीप भट्टाचार्य ने आभार व्यक्त किया है-
‘छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन’ के अध्यक्ष ईश्वर दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष व्यास पाठक, महासचिव कुलवंत सिंह सलूजा, शिवशंकर सोनपिपरे, संरक्षक प्रवीर सिंह बदेशा, अनिल साखरे, मधुकर द्विवेदी, संयोजक राजेश मिश्रा, डॉ. निर्मला शर्मा, राजेंद्र पालीवाल, वेद कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष अंजुम बानो और सभी प्रदेश वर्किंग बॉडी का.
प्रदीप भट्टाचार्य को ‘छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन’ का प्रदेश संयोजक बनाए जाने पर ‘ छत्तीसगढ़ आसपास’ ग्रुप के संचालक मंडल ने बधाई दी है-
श्रीमती शेफाली भट्टाचार्य, आलोक कुमार चंदा, संजय कुमार मिश्र,डॉ. सोनाली चक्रवर्ती, डॉ. नलिनी श्रीवास्तव, संतोष झांझी, डॉ. अंजना श्रीवास्तव, संध्या श्रीवास्तव, डॉ. बलदाऊ राम साहू, गोविंद पाल, पल्लव चटर्जी, प्रकाशचंद्र मण्डल, बृजश्वर मलिक, पी. भानुजी राव, अरुण पंडा, परसराम साहू गुरुजी, ठाकुर दशरथ सिंह भुवाल, रामबरन कोरी ‘कशिश’, राकेश शर्मा और महेंद्र मिश्रा. साथ में संवाददाता प्रतिनिधि डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ‘सब्र’, शमशीर शिवानी, सुरेश वाहने.
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़