- Home
- Chhattisgarh
- 28 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे मल्लिकार्जुन खरगे, विशाल जनसभा को करेंगे सम्बोधित
28 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे मल्लिकार्जुन खरगे, विशाल जनसभा को करेंगे सम्बोधित
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. सभी दिग्गजों का दौरा छत्तीसगढ़ की पावन धरा में बढ़ रहा हैं. चुनाव जीतने सभी पार्टियां पूरी कोशिश कर रही हैं. यही वजह हैं की सभी पार्टियों के दिग्गज छत्तीसगढ़ में पहुंच रहे हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है। वहीं 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होना है।
मतदान से पहले कांग्रेस का राष्ट्रिय नेतृत्व एक्टिव हो गया है। भाजपा नेताओं के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद अब कांग्रेस नेता भी छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आएंगे। कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, 28 अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है। अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे जांजगीर चांपा लोकसभा सीट में प्रचार करेंगे और जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। वहीं, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का 29 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है। राहुल गांधी बिलासपुर लोकसभा सीट पर प्रचार करेंगे।