- Home
- Chhattisgarh
- बैठक : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना के साथ बीएसपी एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की…
बैठक : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना के साथ बीएसपी एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की…
👉 किशोर मकवाना के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारी
छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़ : विगत दिनों 23 अप्रैल को ‘ बीएसपी एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन’ भिलाई के प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष कोमल प्रसाद और कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलकर के साथ सेल फेडरेशन केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष गोरंगो मण्डल ने ‘राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग’ के अध्यक्ष किशोर मकवाना से उनके दिल्ली कार्यालय में मुलाकात और चर्चा की.
👉 प्रतिनिधि मंडल के साथ विचार-विमर्श करते हुए किशोर मकवाना
सेल एससी – एसटी कर्मचारियों के मामलों प़र विस्तार से चर्चा किया गया I श्री किशोर मकवानाजी ने कहा कि जिन कर्मचारियों का समस्यों का समाधान नहीं होता वह फेडेरेशन के द्वारा अपनी आवेदन राष्ट्रीय अनु जाति आयोग को दे सकते हैं l उनके सभी समस्याओं पर राष्ट्रिय आयोग द्वारा विधिवत अविलंब कार्यवाही की जायेगी I बी एस पी एस /एस टी एम्प एसोसिएशन के अध्यक्ष व सेल फेडरेसन के उपाध्यक्ष श्री कोमल प्रसाद ने मान किशोर मकवाना जी को भिलाई आने का न्योता दिया l जिसको मान अध्यक्ष जी सहर्ष स्वीकार किया.
👉 किशोर मकवाना का अभिनंदन करते हुए प्रतिनिधि मंडल
इस अवसर पर फेडरेशन केन्द्रीय कमिटी के उपाध्यक्ष गौतम दास (बर्नपुर), महासचिव श्रीनिवास (भद्रावती), कोषाध्यक्ष सुंदर कृष्णन उपकोषाध्यक्ष नारायण मंडी, उपसचिव भगबन शेट्टी (राऊरकेला), शम्भू कुमार, करतार सामंत (बोकारो स्टील प्लांट) रंजय पासवान (चास नाला), काशीनाथ मराण्डी (बर्णपुर), सहित सेल के सभी 16 यूनिट के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
ये जानकारी ‘बीएसपी एससी एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन’ भिलाई के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के संवाददाता को दी.
०००