- Home
- Chhattisgarh
- बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी, हल्की बारिश की संभावना, अधिकतर स्थानों पर शुष्क रहेगा मौसम
बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी, हल्की बारिश की संभावना, अधिकतर स्थानों पर शुष्क रहेगा मौसम
छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी आने का सिलसिला जारी है. इसके कारण आज भी प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा संभावित है. हालांकि, वर्षा की मात्रा अत्यंत कम रहेगी. प्रदेश के अधिकतर हिस्से शुष्क ही रहेंगे. राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कुछ जिलों में हल्के बादल भी रह सकते हैं. इसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने अंधड़ और वज्रपात की चेतावनी भी विभाग ने दी है.
मौसम विभाग के अनुसार, एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मप्र के दक्षिणी भाग में 0.9 किमी. ऊंचाई तक विस्तृत है. एक द्रोणिका की अनियमित गति मध्य प्रदेश के दक्षिणी भाग से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक 0.9 किमी. ऊंचाई तक विस्तृत है. दुर्ग में पारा 42.2 डिग्री प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि का क्रम बने रहने की संभावना है, किंतु विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. तापमान में हल्की वृद्धि ही दर्ज की जाएगी.
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)
ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़