- Home
- Chhattisgarh
- साहित्यिक आयोजन : ‘ऋतंभरा साहित्य समिति’ के तत्वावधान में काव्य गोष्ठी सम्पन्न : इस अवसर पर तीन कवियों नारायण वर्मा, विक्रम शाह ठाकुर और ओमवीर करण का जन्मदिन मनाया गया






साहित्यिक आयोजन : ‘ऋतंभरा साहित्य समिति’ के तत्वावधान में काव्य गोष्ठी सम्पन्न : इस अवसर पर तीन कवियों नारायण वर्मा, विक्रम शाह ठाकुर और ओमवीर करण का जन्मदिन मनाया गया
• छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़
• कुम्हारी [ छत्तीसगढ़ ]
कुर्मी भवन कुम्हारी में ऋतंभरा साहित्य समिति के तत्वावधान में काव्य गोष्ठी सोल्लास सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि महेश वर्मा और विशेष अतिथि उभयराम साहू ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर गोष्ठी का आगाज किया।
वरिष्ठ कवि लखनलाल साहू चरोदा ने अपनी कृति ‘फाग गीत माला’ से सतरंगी छटाएं बिखेरते हुए गीतों की प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि रायपुर दूरदर्शन के एंकर और लोकमया संस्था के अध्यक्ष महेश वर्मा ने अपनी छत्तीसगढ़ी रचनाओं का पाठ कर पुरानी यादें ताजा की।
विशेष अतिथि उभयराम साहू ‘बहती दरिया’ ने अपनी सद्य: प्रकाशित कृति ‘माता महामाया का प्रसाद’ अध्यक्ष नारायण वर्मा को सप्रेम भेंट कर उनके जन्मदिन पर बधाई गीत सस्वर सुनाया।
मंच को ऊंचाई प्रदान करते हुए छत्तीसगढ़ी वरि. गीतकार हेमलाल साहू ‘निर्मोही’, चिंतामणि साहू ‘अध्यात्मशोधक’, रविन्द्र कुमार थापा, साधुदास वैष्णव, कामता प्रसाद दिवाकर, डामनलाल वर्मा, गनपत राव, बिसरू राम कुर्रे, बैकुंठ महानंद, रघुनाथ देशमुख, भुपेंद्र साहू पाहंदा, जगन्नाथ निषाद आदि ने अपनी-अपनी प्रतिनिधि रचनाओं का पाठ किया।
इस अवसर पर कवित्रय अध्यक्ष नारायण वर्मा, कोषाध्यक्ष विक्रम शाह ठाकुर और रचनाकार ओमवीर करण का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। संस्था की ओर से तीनों को पगड़ी पहनाकर अंगवस्त्र, कलम और अन्य उपहार भेंट दिया गया। तीनों कवियों द्वारा जन्मदिन पर साझा केक काटा गया।
संस्था के अध्यक्ष नारायण वर्मा ने अभिभूत होकर कहा -“मोबाइल युग में जन्मदिन के बहाने कविता पाठ का आयोजन बहुत जरूरी हो गया है। इससे हम अपनत्व और भाईचारे को बचा सकते हैं।”
प्रेस क्लब कुम्हारी के अध्यक्ष विक्रमशाह ठाकुर ने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा -“संस्था द्वारा पारिवारिक माहौल में कविता पाठ के मध्य मेरा और साथियों का जन्मदिन मनाया गया, जो अविस्मरणीय है। मैं आप सबका कृतज्ञ रहूंगा।”
ओमवीर करण ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए ओजस्वी स्वर में कविता का पाठ किया।
गोष्ठी में नगर के गणमान्य नागरिकगण व साहित्य-प्रेमी उपस्थित थे। गोष्ठी का संचालन सुरेश वाहने ने और आभार प्रदर्शन रविन्द्र कुमार थापा ने किया।
०००
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)



ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़