• Chhattisgarh
  • भिलाई के सुपेला अंडरब्रिज शुरू : पटरीपार और टाउनशिप आना-जाना हुआ आसान : डी आरएम रायपुर रेलमंडल संजीव कुमार ने लोकार्पण किया

भिलाई के सुपेला अंडरब्रिज शुरू : पटरीपार और टाउनशिप आना-जाना हुआ आसान : डी आरएम रायपुर रेलमंडल संजीव कुमार ने लोकार्पण किया

1 year ago
393

• छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़
• सुपेला भिलाई [छत्तीसगढ़]

प्रतिक्षारत ‘सुपेला अंडरब्रिज’ बीते कल रात 9.45 को डीआरएम रायपुर रेलमंडल के संजीव कुमार ने नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया. इस पांचवें अंडरब्रिज के खुल जाने से टाउनशिप में सेक्टर-7,6,5,4और पटरीपार की तरफ सुपेला, वैशाली नगर, स्मृति नगर, तीन दर्शन मंदिर, कैंप-1 के लोगों को आसान हुआ आना- जाना. 26 करोड़ की लागत से बने इस अंडरब्रिज के खुलने से रेलवे फाटक खुलने का इंतजार खत्म हो गया. प्रियदर्शनी परिसर और चंद्रा-मौर्या टाकीज या पावर हाउस अंडरब्रिज तक आने-जाने के लिए 4 कि .मी. के चक्कर से मुक्ति मिली.

ज्ञात हो कि ‘सुपेला अंडरब्रिज’ का काम 17 अगस्त 2022 से शुरू हुआ था. डीआरएम रायपुर रेलमंडल के संजीव कुमार ने बताया कि यह अंडरब्रिज रायपुर रेल मंडल का दूसरा और भिलाई का पहला रेलवे का Y शेप अंडरब्रिज है. नेहरू नगर में बने अंडरब्रिज की तरह दो बॉक्स वाला बनाया गया है. एक बॉक्स आने के लिए और दूसरा जाने के लिए है. यह अंडरब्रिज टाउनशिप की ओर दो मुंह वाला और सुपेला की ओर एक मुंह वाला है.

इस अवसर पर एडीआरएम आशीष मिश्रा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिपाठी उपस्थित थे. खास जानकारी- सुपेला अंडरब्रिज की ऊँचाई 5 मीटर और लंबाई 420 मीटर है. सुपेला की ओर लंबाई 230 मीटर और टाउनशिप की ओर 160 मीटर है.

०००

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़