• Chhattisgarh
  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ [सेवा विभाग] एवं श्री रामोत्सव समिति के तत्वावधान में परशुराम एकादशी के अवसर पर आरएसएस द्वारा संचालित सार्वजनिक प्याऊ स्थल रिसाली में शीतल मीठा शरबत और प्रसाद का वितरण

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ [सेवा विभाग] एवं श्री रामोत्सव समिति के तत्वावधान में परशुराम एकादशी के अवसर पर आरएसएस द्वारा संचालित सार्वजनिक प्याऊ स्थल रिसाली में शीतल मीठा शरबत और प्रसाद का वितरण

12 months ago
400

👉 शरबत और प्रसाद वितरण करते हुए स्वंय सेवक

• छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़
• रिसाली-भिलाई

विगत दिनों ‘परशुराम एकादशी’ के पावन अवसर पर ‘आरएसएस’ द्वारा संचालित सार्वजनिक प्याऊ स्थल पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं श्री रामोत्सव समिति के स्वयं सेवक गणों द्वारा राहगीरों व नगर वासियों को शीतल मीठा जल शरबत, प्रसाद का वितरण किया गया.

सुबह 11.00 बजे प्रभु श्रीराम व परशुराम भगवान की पूजा अर्चना हुई. श्रीराम और परशुरामजी के जयकारे लगाए गए. फिर आने- जाने वाले राहगीरों को शरबत और प्रसाद का वितरण दोपहर 2 बजे तक किया गया. संघ के सेवा प्रकल्प का यह आयोजन समय-समय पर विभिन्न सेवा कार्यों द्वारा किया जाता रहता है. यहां सार्वजनिक प्याऊ घर भी संचालित है. विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता, मंदिर समितियों के सदस्य और संघ के स्वयंसेवक स्व प्रेरणा से सेवा कार्य करते हैं.

👉 ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ के संपादक प्रदीप भट्टाचार्य भी उपास्थित हुए

👉 मनोज ठाकरे और प्रदीप भट्टाचार्य शरबत ग्रहण करते हुए…

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित हुए-
आरएसएस रिसाली नगर के सेवा प्रमुख भगवती थपलियाल, सर्व ब्रह्माम्ण समाज भिलाई के उपाध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य, भाजपा समर्थक मंच के मनोज ठाकरे, बुंदेलखंड समाज के प्रमुख शंभु दयाल नायक, विवेकानंद जन कल्याण समिति के दीपक मिश्रा, सनाढय ब्राह्मम्ण समाज के रमेश शर्मा, छत्तीसगढ़ ब्रह्माम्ण समाज के राकेश तिवारी, शशिकांत दुबे, ओजस महिला समिति के ललिता सिंह, सुषमा सिंह, गुजराती समाज के दिनेश पंडिया, साँई शिवमंदिर के राजेंद्र सिंह, महाकालेश्वर मंदिर के धर्मेंद्र सिंह, राजेंद्र तिवारी, सुब्बैय्या नायडू, हनुमान मंदिर रिसाली के मधुर देवांगन, धनेश्वरी साहू, तरुणा देशमुख, कल्याणी मंदिर के चौवाराम निषाद, सितारा देवी, आंध्र ब्राह्मम्ण समाज के एम विजयलक्ष्मी, सनातन संस्था के मंगेश खंगम, हेमंत कानस्कर और सुनील मिश्रा.

इस पुनीत कार्य का संचालन समिति के प्रमुख पी भानूजी राव थे. साथ में विशेष सहयोगी के रूप में विक्रमचंद वर्मा, बिमलेश जैन, सोनू राम सिंह, शैलेंद्र शेंडे, अशोक सोनी, सुहास कस्तूरे, टूकेंद्र यादव, दीनानाथ नैय्यर, चंद्रशेखर साहू, राजेंद्र यादव, विक्की सोनी, राजू जंगल, माधव मांजी, संजय कुमार, डी साँई, शंकर यादव, सुरेश कुमार, बी गणपति, विवेक रंगनाथ और अनेक कार्यकर्ता.

पी भानूजी राव ने कहा कि आगामी दिनों में ऐसे आयोजन हिंदू राष्ट्र के निर्माण की संकल्पना के लिए किए जाते रहेंगे और हवन पूजा करने की भी प्रस्तावना है.

०००

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़