- Home
- Chhattisgarh
- विदाई समारोह : इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड ने अप्रैल माह में सेवानिवृत हुए सदस्यों को भाव भीनी विदाई दी : सेवानिवृत सदस्यों ने कहा- सोसाइटी के भरोसे पूरे किए बड़े काम
विदाई समारोह : इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड ने अप्रैल माह में सेवानिवृत हुए सदस्यों को भाव भीनी विदाई दी : सेवानिवृत सदस्यों ने कहा- सोसाइटी के भरोसे पूरे किए बड़े काम
👉 सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र रिटायरकर्मी को अंतिम भुगतान का चेक प्रदान करते हुए…
• छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़
• भिलाई
भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों की सहकारी संस्था इस्पात कर्मचारी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-6 में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान माह अप्रैल-2024 या उसके पूर्व सेवानिवृत हुए भिलाई स्टील प्लांट के कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई।
सोसाइटी के अध्यक्ष बृज बिहारी मिश्र व अन्य पदाधिकारियों ने इन सदस्य कर्मियों को शाल/श्रीफल और उनकी जमा पूंजी का चेक देकर सम्मानित किया। शुरुआत में स्वागत भाषण देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष बृजबिहारी मिश्र ने कहा कि सभी वरिष्ठ कर्मी अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं और बीएसपी व हमारी सोसाइटी के प्रति इनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा।
इन सेवानिवृत्त कर्मियों में इंस्ट्रूमेंटेशन से अनिल कुमार गुप्ता,वाटर मैनेजमेंट से बेचनलाल,दुर्गाशंकर, निर्मल,राधेलाल,एचआरडीसी से श्यामकांत मराठे,ट्रांसपोर्ट एंड डीजल ऑर्गेनाइजेशन से लक्ष्मण, सुमन कुमार,सुकृत दास,विजय कुमार, रिफ्रैक्टरीज इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से वी सत्यनारायण,ब्लास्ट फर्नेस से मनबोध,किरण कुमार,पुनाराम पटेल, शुभोजित बोस,एसके दीवान, पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग विभाग से सुरेश कुमार गौर,ए प्रसाद, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से किरण कुमार,स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से संजय कुमार मेश्राम,केएल पटेल, प्रधानलाल,प्लेट मिल से बी ठाकुर, लक्ष्मीकांत तिवारी,मशीन असेंबलिंग एंड रि-इंजीनियरिंग शॉप (मार्स) से गुलाब राव,राजेंद्र कुमार पांडेय,फायर ब्रिगेड से राजेश कुमार अरमारकर, मेडिकल से राजकुमार,वीके शर्मा, स्टील स्ट्रक्चरल शॉप्स से उमाशंकर राय,सिंटर प्लांट-3 से किशोर कुमार मराठे,मुश्ताक अली,दशरथ लाल, रिसर्च एंड कंट्रोल लैब से जगदीश, फाऊंडरी एंड पैटर्न शॉप से दुखाराम, जनक राम,मर्चेंट एंड वायर रॉड मिन से डी बालराजू,नरेंद्र कुमार, लक्ष्मीकांत तिवारी,कैपिटल हैवी मेंटेनेंस-1 से केजी जयनंदन,एनर्जी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट से दयाराम और पावर सिस्टम से पीएस वर्मा शामिल हैं। इस अवसर पर सदस्यों में से श्यामकांत मराठे,किशोर कुमार मराठे और केजी जयचंद्रन सहित कई अन्य ने भी सोसायटी के साथ अपने रिश्ते को याद करते हुए कहा कि,विपरीत परिस्थितियों में सोसायटी से हमें सदैव सहयोग मिला,इसके भरोसे हमने कई बड़े कार्य किए। इस अवसर पर बोर्ड के धनंजय चतुर्वेदी,जेके गहीने,और पवन साहू सहित कई अन्य उपस्थित थे।
👉 अप्रेल माह में सेवानिवृत हुए सोसाइटी के सदस्य…
विदाई समारोह का आभार व्यक्त सोसाइटी के संचालक कुलेश्वर प्रसाद चंद्राकर ने किया.
०००