- Home
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ आसपास, संयंत्र की खबरें[ हर किसी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है सेल ]
छत्तीसगढ़ आसपास, संयंत्र की खबरें[ हर किसी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है सेल ]
▪️
शिरोमणी पुरुस्कार : कोक-ओवन के कर्मचारी शिरोमणी पुरुस्कार से हुए सम्मानित
👉 शिरोमणी पुरुस्कार से सम्मानित कर्मचारी
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में शिरोमणी पुरस्कार योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट तथा अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसी के तहत संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में विगत दिनों कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग) श्री तरूण कनरार उपस्थित थे।
समारोह में अप्रैल 2024 के लिए ओसीटी (बैटरी आॅपरेषन) श्री मीता राम एवं मास्टर आॅपरेटर (बैटरी आॅपरेषन) श्री नरपाल प्रसाद यादव को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार विजेताओं को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र तथा उनके जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
श्री तरूण कनरार ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को सुरक्षा को प्राथमिकता देकर इसी तरह लगन से कार्य करने रहने तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी कार्य में निपुण करने के लिए प्रेरित किया।
इस समारोह में महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री समीर रायचैधरी, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री पी वी वी एस मूर्ति, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री झगर सिंह, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) श्री बी सी मंडल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। उपस्थित सभी अनुभाग प्रमुखों ने भी पुरस्कार विजेताओं के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक अधिकारी सुश्री एम तन्मई द्वारा किया गया।
०००
▪️
आयोजन : सीएस अदिति और ममता शुक्ला द्वारा निर्मित पेंटिंग्स की युगल प्रदर्शनी का उद्घाटन 28 मई को आरईडी के मुख्य महा प्रबंधक सुधीर कुमार करेंगे
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित, इंदिरा प्लेस, सिविक सेंटर स्थित नेहरू आर्ट गैलरी में, भिलाई की कु. सी.एस. अदिति और श्रीमती समता शुक्ला, द्वारा निर्मित पेंटिंग्स की युगल प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 28 मई 2024 को संध्याकाल मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक (आर ई डी) श्री सुधीर कुमार द्वारा किया जायेगा।
सुश्री सी.एस अदिति डीपीएस भिलाई की छात्रा रहीं हैं। उन्होंने कक्षा 12वीं में 94.4% अंक प्राप्त किए हैं, तथा इनका चयन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) में बी.डिजाइन कार्यक्रम हेतु हुआ है।
आदिति ललित कलाओं में व मार्शल आर्ट्स में रूचि रखतीं हैं, तथा उन्होंने प्रयागराज स्थित प्रयाग संगीत समिति से भरतनाट्यम में सीनियर डिप्लोमा भी प्राप्त किया है। वर्ष 2023 में आदिति ने भरतनाट्यम में ‘अरंगेत्रम’ किया। उन्हें भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र के द्वारा संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सीसीआरटी छात्रवृत्ति फैलोशिप भी प्राप्त है। तथा कु. सी.एस. अदिति ने मार्शल आर्ट्स में दक्षता प्राप्त कर ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल किया है।
श्रीमती समता शुक्ला, एक गृहिणी होने के साथ साथ एक कुशल चित्रकार हैं, बचपन से ही इन्हें ड्राइंग और पेंटिंग का शौक था। श्रीमती शुक्ला नें चित्रकला विधाओं जैसे तैल चित्रकला, पेंसिल स्केचिंग, मधुबनी, मंडला कला, रेखाचित्र और जल रंग चित्रकला सहित, विविध प्रकार की चित्रकला विधाओं को कैनवास पर सुन्दरता के साथ उकेरा है।
यह तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी 28 मई से 30 मई 2024 तक प्रतिदिन संध्या 5.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक आम जनता के दर्शनार्थ खुली रहेगी।
०००